रामपुर : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में डीन बने प्रो. इक्तेदार मोहम्मद खां
शहर के मोहल्ला घेर सैफुद्दीन खां निवासी मरहूम वसी इकबाल खां के हैं पुत्र
रामपुर, अमृत विचार। उर्दू अदब की प्रसिद्ध शख्सियत वसी इकबाल मरहूम के बड़े बेटे प्रोफेसर इक्तेदार मोहम्मद खां उर्फ नवेद इकबाल को जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली में ह्यूमिनिटीज एंड लैंगवेजेज का डीन बनाया गया है। इस पद पर उनका कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा।
शहर के मोहल्ला घेर सैफुद्दीन खां निवासी नवेद इकबाल मौजूदा समय में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में इस्लामिक स्टडीज के विभागाध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य हैं।
वह काफी समय तक उत्तर प्रदेश द्वारा नामित रजा लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। गौरतलब है कि कि सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के प्रवक्ता जीशान मुराद के बड़े भाई हैं। समाजसेवी शाहिद अली खां जमाली ने प्रोफेसर इक्तेदार मोहम्मद खां के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ह्यूमिनिटीज एंड लैंगवेजेज का डीन बनाए जाने पर खुशी जताई है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की पिटाई, पैसे मांगने पर किया हमला... दो पर रिपोर्ट
