सुल्तानपुर में घने कोहरे से बढ़ी परेशानी, कक्षा आठ तक के स्कूलों में 30 दिसंबर तक छुट्टी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुल्तानपुर, अमृत विचार। घना कोहरा और सर्द हवाओं ने जिले में ठंड बढ़ा दी है। गुरुवार की भोर से ही पूरा जिला घने कोहरे के आगोश में है। बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क यातायात के साथ ही रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं।

जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना के आदेश पर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने 29 और 30 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया हैं। अवकाश का आदेश बेसिक के साथ समस्त प्रकार के बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर लागू होगा। कक्षा एक से आठ तक समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। वहीं, गुरुवार को अचानक घना कोहरा छाने से दिन में भी वाहन हेडलाइट जलाकर चलते दिखे। 

ये भी पढ़ें -गोंडा: राम के होकर भी अयोध्या के नहीं बन पाए तुलसी, इतिहासकारों, क्षद्म विचारों के अंतरद्वंद में 700 सालों से फंसे हैं TULSIDAS

संबंधित समाचार