बहराइच : अब लखनऊ के चक्कर नहीं लगाएंगे गंभीर रोगी, मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस केंद्र का हुआ उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में गुरुवार को प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डायलिसिस केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस केंद्र से प्रतिदिन 10 लोगों की डायलिसिस हो सकेगी। 

जिला मुख्यालय स्थित स्टेट मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से जिले के लोगों को डायलिसिस की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल में बीएसएल लैब टू में स्थापित तीन यूनिट का लखनऊ से वर्चुअल उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मुख्यालय पर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि सरकार ने जिले के लोगों के हित में सुविधा दी है। इसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि यह जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब जिले के लोगों को लखनऊ डायलिसिस के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज में यूनिट लगने से मंडल के चारों जनपद के अलावा नेपाल से आने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ संजय खत्री, सीएमओ डॉ एसके सिंह, सीएमएस डॉ एमएम त्रिपाठी, स्वास्थ्य सूचना शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह, मैनेजर रिजवान समेत अन्य मौजूद रहे।

एक दिन में 10 की होगी डायलिसिस 
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि तीन यूनिट स्थापित हुई है। जिसके चलते प्रतिदिन 10 लोगों की डायलिसिस होगी। उन्होंने बताया कि इसका संचालन पीपी मोड पर किया जायेगा।


ये भी पढ़ें -किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासद को जमकर पीटा, देखें Video

संबंधित समाचार