Gonda route diversion : शुक्रवार रात 12 बजे से नहीं जा सकेंगे अयोध्या, यात्रा से पहले जरूर पढ़ें ये खबर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत अयोध्या की तरफ आने जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। प्लान के अनुसार शुक्रवार रात 12 बजे से सरयू पुल से अयोध्या जाने वाला मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। गोंडा से अयोध्या ,बस्ती, गोरखपुर, अंबेडकर नगर जाने वाले वाहनों को दर्जीकुंआ से मनकापुर के रास्ते जाना होगा। यह डायवर्जन शनिवार शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करने शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। अपने दौरे में पीएम साकेत पुल से टेढ़ी बाजार तक 8 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। बुधवार को देवी पाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नवाबगंज अयोध्या बॉर्डर पर सरयू पुल का निरीक्षण किया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। इस प्लान के तहत शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार की शाम 6 बजे तक अयोध्या जाने वाले रास्ते पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे वाहन जिन्हें गोण्डा से नवाबगंज होकर जनपद अयोध्या, बस्ती, सन्तकबीर नगर, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर जाना है उन्हें पुलिस चौकी दर्जीकुंआ से ही मोतीगंज मनकापुर मार्ग होते हुए गन्तव्य तक भेजा जायेगा। यदि कदाचित वाहन दर्जीकुआं पुलिस चौकी व वजीरगंज होकर नवाबगंज पहुंच जाते हैं तो उन्हें कोल्ड स्टोरेज तिराहा नवाबगंज से ही तरबगंज-परसपुर-कर्नलगंज होकर बाराबंकी के रास्ते गंतव्य तक भेजा जायेगा। 

जो वाहन थाना वजीरगंज क्षेत्र के है और उन्हें अयोध्या, बस्ती व अम्बेडकरनगर जाना है, ऐसे सभी वाहनों को टिकरी मोड़ वजीरगंज से ही मनकापुर रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। इसी प्रकार जो वाहन जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती से चलकर गोण्डा के रास्ते जनपद अयोध्या को जायेगें ऐसे सभी वाहनों को उतरौला-मनकापुर के रास्ते कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा लेकिन पीएम के आगमन से दो घंटे पहले इस रूट को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा। 

नवाबगंज-तरबगंज मार्ग पर दबाव बढा तो गोंडा शहर की तरफ डायवर्ट होंगे वाहन
नवाबगंज-तरबगंज व परसपुर मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने पर रगडगंज पुलिस चौराहे से ही वाहनों को गोण्डा शहर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 

पीएम के रोड शो के दौरान लोलपुर पुल के नीचे रुका रहेगा ट्रैफिक
पीएम के रोड शो के दौरान लोलपुर पुल की तरफ जाने वाले वाहनों को तीन घंटे तक लोलपुर पुल के नीचे सर्विस लेन व परशुरामपुर रोड पर रोका जायेगा। भारी वाहन जो उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ जाना चाहते है, वह जानकीनगर पुलिस चौकी (थाना इटियाथोक) से ही डायवर्ट होकर आर्यनगर, कटरा बाजार व कर्नलगंज होते हुए लखनऊ जा सकेंगे। 

पुलिस का ट्रिपल डायवर्जन प्लान 
रुट ए: जो वाहन दर्जीकुआँ से डायवर्ट किये जायेंगे उन्हें झिलाही रेलवे क्रासिंग होते हुए मनकापुर उतरौला रोड से डुमरियागंज होकर गन्तव्य तक भेजा जायेगा।

रुट-बी:  जो वाहन दर्जीकुआँ से मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे वह मोतीगंज, मनकापुर- मसकनवाँ बाजार, बभनान होकर  अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

रुट-सी: जो वाहन दर्जीकुआ से मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे उन्हें आवश्यकता प्रतीत होने पर मनकापुर- कोल्हमपुर मार्ग होते हुए लोलपुर पुल की तरफ डायवर्ट कर जनपद बस्ती को भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें -केशव का स्वच्छता अभियान सुखद संदेश : नृत्य गोपाल दास

संबंधित समाचार