सीतापुर : बगैर फॉग लाइटों के सड़कों पर फर्राटा भर रही रोडवेज बसें

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर,अमृत विचार। प्रदेश में ठंड और कोहरे के प्रकोप इस कदर हावी है कि अब सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर भी लगाम लग चुकी है। बावजूद इसके यूपी परिवहन विभाग की बसें बगैर फॉग लाइट के ही सड़को पर फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं। सरकार के आदेश के बावजूद भी सीतापुर डिपो से चलने वाली सरकारी बसों में अभी तक फॉग लाइट नही लग पाई है। 
    
सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि परिवहन विभाग की बसें घने कोहरे के दौरान अपने स्थान से नही चलेगी और कोहरा कम होने पर ही उनके पहिये घूमेंगे। अमृत विचार टीम की पड़ताल में सीतापुर डिपो पर खड़ी अधिकांश बसों की फॉग लाइट वाली जगह पर टूटी लाइट लगी है। अधिकांश बसों में तो लाइट ही गायब है। सीतापुर डिपो से अनुबंधित बसों में अधिकांश गाड़ियों में फॉग लाइट लगी हुई नजर आई है। परिवहन विभाग के जिम्मेदार एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि सभी बसों में फॉग लाइट लगवाने के निर्देश दिए गए है। अधिकांश बसों में लाइट लग चुकी है। अगर किसी बस में लाइट नही लगी है तो जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच : लखीमपुर और नेपाल सीमा पर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, वाहनों की हुई जांच

संबंधित समाचार