हरदोई में धारदार हथियार से चेहरा काट कर अधेड़ दलित का Murder

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बिलग्राम/ हरदोई, अमृत विचार। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में धारदार हथियार से हमला कर अधेड़ दलित की हत्या कर दी गई। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे सालिगराम निवासी ग्राम नूरपुर थाना बिलग्राम अपने घर के बाहर आग ताप रहा था। साथ में छोटे-छोटे बच्चे आसपास बैठे हुए थे। तभी गांव का गुड्डू राठौर मौके पर पहुंच गया और जब तक सालिग राम कुछसमझ पाता उसने  फरसे से चेहरे पर हमला बोल दिया जिससे सालिगराम का जबड़ा दो भागों में कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद गुड्डू राठौर मौके पर से फरार हो गया। हत्या की सूचना पिता जगन्नाथ और भाई बालेंद्र जलेंद्र और रामनरेश को मिली। सभी जब तक घर से पहुँचे तब तक मौत हो चुकी थी। सूचना पुलिस को दी गई मौके पर सीओ सत्येंद्र सिंह और कोतवाल नारायण कुशवाहा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। शव को कब्जे में लिया है। सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया की हत्या आरोपित हत्या करने के तुरंत बाद फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

जानवरो के खेत मे जाने को लेकर हुआ था विवाद
सालिगराम के पिता जगन्नाथ में बताया कि करीब 8 दिन पहले खेत में गुड्डू राठौर के जानवर घुस जाते थे और फसल खराब कर रहे थे। जिसको लेकर सालिगराम ने उलाहना दिया था।तब कहासुनी हो गयी है। तब यह धमकी दी थी कि की भाग जाओ वरना जिंदा नहीं बचोगे। लेकिन उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था की जरा सी बात पर गुड्डू राठौर उसकी हत्या कर देगा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में 6 साल के मासूम की सिर कूचकर हत्या, हड़कंप

संबंधित समाचार