Kannauj News: प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग की बाउंड्री वाल भरभराकर गिरी, टला बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग की बाउंड्री वाल भरभराकर गिरी।

कन्नौज के तिर्वा तहसील क्षेत्र के तिर्वागंज उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण परिसर मे बने अतिरिक्त कक्षों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था।

कन्नौज, तिर्वा, अमृत विचार। तिर्वा तहसील क्षेत्र के तिर्वागंज उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण परिसर मे बने अतिरिक्त कक्षों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। जो बिल्कुल पुरानी बिल्डिंग से सटा हुआ था। शुक्रवार तड़के जर्जर बिल्डिंग की बाउंड्री वाल भरभराकर गिर गयी। जोरदार आवाज के साथ दीवार गिरी तो आसपास रहने वालों की मौके ओर भीड़ जुट गयी।

इसी जर्जर भवन को आगामी लोकसभा चुनाव के लिये पोलिंग बूथ बनाया गया है। लेकिन हादसे के बाद इस बूथ की जर्जर बिल्डिंग भी खतरा बन गयी है। मामले की जांच करने पहुंचे तहसीलदार तिर्वा का कहना है कि जल्द मतदाता बूथ भी दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Unnao News: इंटरनेट मीडिया पर देखा चोरी करने का तरीका, कार में सामान लादकर एटीएम तोड़ने पहुंचे... ऐसे फंसे पुलिस के चंगुल में

संबंधित समाचार