संभल : इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आधी रात को हुआ तेज धमाका, चटक गई दीवारें...जानिए फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र में आधी रात को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक तेज धमाका हुआ तो हड़कंप मच गया। धमाका इतनी तेज था की दुकान की दीवारें चटक गईं। घटना चाचू नागल गांव में हुई है।

1

गांव का रहने वाला गुरुवार की शाम को गांव का लोकेश अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बंद कर चला गया था। दुकान मालिक ओमप्रकाश दुकान के पीछे ही बने घर में पत्नी में बच्चों के साथ सो रहा था। आधी रात के बाद अचानक दुकान में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर गांव भर के लोग जाग गए। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो धमाके से दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी तमाम दीवारें चटक गई थीं। गिरने को तैयार दुकान की दीवारों को बल्ले लगाकर रोका गया। धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है।

3

दुकानदार लोकेश का कहना है कि उसने रात को 9 बजे अपनी दुकान बंद की थी। लोकेश ने बताया की दुकान के अंदर अब भी सामान जैसे का तैसा रखा है। जबकि शटर टूट गया और दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

ये भी पढ़ें : संभल: घने कोहरे में वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, ठिठुरा जनमानस

संबंधित समाचार