मुरादाबाद : स्कूलों के बाहर धड़ल्ले से बिक रहे नशीले पदार्थ, बच्चों को लग रही नशे की लत
दिल्ली रोड स्थित यूनिवर्सिटी के बाहर दुकान पर बिक रहे नसीले पदार्थ
मुरादाबाद। महानगर में स्थित स्कूलों व महाविद्यालय के बाहर खुलेआम नशीला पदार्थ बिक रहा है। जबकि नियमों के अनुसार स्कूलों से 100 मीटर की दूरी तक ऐसे पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित है।
अधिकांश सरकारी, निजी स्कूलों के पास लोगों ने टॉफी सहित अन्य खाद्य सामग्री बेचने के लिए दुकाने खोल रखी हैं और इन दुकानदारों ने इस सामान के साथ ही बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा भी रखना शुरू कर दिया है। स्कूल के बहार दुकानें होने के कारण बच्चों में नशे की बुरी लत पड़ऩे लगी है। जबकि नियमानुसार स्कूल परिसर से 100 मीटर की दूरी तक मादक पदार्थ नहीं बेचे जा सकते हैं।
इस संबंध में स्कूलों के बाहर भी चेतावनी लिखनी जरुरी होते हैं, लेकिन स्कूलों के बाहर यह चेतावनी नजर नहीं आती है। दिल्ली रोड स्थित निजी यूनिवर्सिटी, सिविल लाइन स्थित कंपोजिट विद्यालय दांग सहित अन्य स्कूलों के बाहर खुलेआम नशीले पदार्थ बिक रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों इन्हें अनदेख कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: घने कोहरे का सितम जारी, गरीब एक्सप्रेस छह घंटे लेट...लोकल ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान
