मुरादाबाद: स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस की प्रतीक्षा में 11 घंटे बैठे रहे यात्री
कड़ाके की ठंड ने बढ़ा दी यात्रियों की दिक्कत, कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक
मुरादाबाद, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड और घना कोहरा यहां ट्रेनों की यात्रा में बड़ी समस्या लेकर आया है। रात और दिन के कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। शुक्रवार को लंबी दूरी की ट्रेनों के इंतजार से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। मौसम की इस मार के बीच सद्भावना एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन की प्रतीक्षा में 11 घंटे स्टेशन पर बैठना पड़ा।
लोकल ट्रेनों का इंतजार भी कम उलझन वाला नहीं था। दैनिक यात्रियों को कार्यालय पहुंचने की चिंता थी और समय से गंतव्य तक पहुंचने की मजबूरी थी। सुबह के समय मुरादाबाद से नजीबाबाद के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 1:30 घंटे विलंब से रवाना हुई जबकि, यही ट्रेन वापसी में 2:15 घंटे बाद स्टेशन पहुंची। आनंद विहार से रक्सौल के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस का इंतजार यात्रियों को रुला गया।
यह ट्रेन आनंद विहार से ही चलती है लेकिन, यहां तक आने में 11 घंटे की देर हो गयी। गरीब एक्सप्रेस 7 घंटे 20 मिनट विलंब से पहुंची। हिमगिरी एक्सप्रेस के यात्रियों को साढे़ चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। लिंक एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे और अवध-असम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची।
शाम तक ट्रेनों की समयबद्धता में कुछ सुधार जरूर हुआ लेकिन, अमरनाथ एक्सप्रेस 5:41 मिनट, जलियावाला बाग एक्सप्रेस 3:43 मिनट, पोरबंदर एक्सप्रेस दो घंटे, देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस 2:08 मिनट और जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3:51 मिनट देरी से आई। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि रात के समय में ट्रेनों का संचालन अधिक प्रभावित हो रहा है। दिन में कोहरे का असर कम होने से आसानी हो रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जेल की बढ़ी क्षमता, संभल के बंदी नहीं होंगे स्थानांतरित
