हरदोई : चोरी के आरोपी की लॉकअप में हालत बिगड़ी, पत्नी ने एसपी से की शिकायत
हरदोई, अमृत विचार। ठेकेदार ने निर्माणाधीन आश्रय स्थल के चौकीदार पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया,उसके बाद उसकी पत्नी को सारी रात रोक कर बेगारी कराई। उधर पीटे गए चौकीदार की लॉकअप में हालत बिगड़ने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।उसने तुरंत ही उसे छोड़ दिया। उसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसकी पत्नी ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है, पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि हरियावां थाने के सीसीताली मजरा कुरसेली में आश्रय स्थल का निर्माण हो रहा है। जिसमें ठेकेदार अरुण और जयकरन ने गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र पट्टेलाल को चौकीदारी में लगा रखा है। बुधवार को वहां के लिए आईं लोहे की 60 सरिया चोरी हो गई थी। जैसा कि धर्मेन्द्र का कहना है कि ठेकेदार जयकरन ने चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं ठेकेदार ने पति को छुड़ाने की मिन्नतें करने पहुंची चौकीदार की पत्नी सुमन को वहीं रोक कर उससे जबरन बेगारी कराई।
उधर उसी रात को धर्मेन्द्र की लॉकअप में हालत बिगड़ गई,इसका पता होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। उसने तुरंत धर्मेन्द्र के भाई को बुला कर उसे उसके हवाले कर दिया। मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए धर्मेन्द्र ने बताया है कि ठेकेदार ने उसके ऊपर 60 सरिया चोरी करने का आरोप लगाया था, वहीं सरिया आश्रय स्थल के बगल में रखी हुई देखी गई। उसकी पत्नी ने एसपी से शिकायत करते हुए जांच की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : भीषण अतिक्रमण की चपेट में है मुख्यालय की Main street, बुलडोजर एक्शन की तैयारी में जुटा प्रशासन
