संतकबीरनगर : भीषण अतिक्रमण की चपेट में है मुख्यालय की Main street, बुलडोजर एक्शन की तैयारी में जुटा प्रशासन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

संतकबीरनगर, अमृत विचार। जनपद मुख्यालय की मुख्य सड़क भीषण अवैध अतिक्रमण की चपेट में है। विगत तीन वर्षों से नगरपालिका और तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने का कोई अभियान नहीं चलाया गया। जिसके चलते अतिक्रमण कारियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। आलम यह है कि दुकानदार अपनी दुकान के सारे सामान सड़क और उसकी पटरियों पर ही रखकर बेंचने लगे हैं। सर्वाधिक बुरा हाल गोलाबाजार और मेंहदावल चौक का है। 

8 - 2023-12-29T164330.828

यहां बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन, मिठाई, चाट, फलो और प्लास्टिक के सामानों के विक्रेता अपने सारे सामान सड़कों पर सजाकर बेंच रहे हैं। नगरपालिका और तहसील प्रशासन की लापरवाही का लाभ उठाकर तमाम लोगों ने सड़क की पटरियों और जल निकासी के नालों पर पक्के निर्माण करा लिया है। नाम न लिखने की शर्त पर नगरपालिका के एक कर्मचारी ने बताया कि शहर में जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है तो व्यापर मण्डल समेत सत्तारूढ़ दल के नेताओं द्वारा उसका तगड़ा विरोध किया जाता है। यही वजह है कि जनपद मुख्यालय की सड़कों का अवैध अतिक्रमण कभी पूरी तरह से नहीं हट पाता। कर्मचारी ने बताया कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं की शह पर ही जल निकासी के नालों और सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से पक्के निर्माण भी होते जा रहे हैं।

9 - 2023-12-29T164452.016

चलाएंगे बुलडोजर 
उप जिलाधिकारी सदर और नगरपालिका के प्रभारी ईओ शैलेश कुमार दूबे ने कहा कि सड़कों और उसकी पटरियों सहित नालों पर जिन लोगों ने अवैध रूप से पक्के निर्माण कराया है उन्हें निर्माण हटाने के लिए नोटिस दी जा रही है। अगर उन्होंने खुद निर्माण नहीं हटाया तो प्रशासन जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कराएगा। 

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग से तालमेल स्थापित कर शीघ्र ही शहर की सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बात सत्ता पक्ष या विपक्ष की नहीं है। अतिक्रमण हटाने के दौरान जो भी निर्माण या दुकान सड़क पर पाई जाएगी बिना किसी दबाव या भेद-भाव के हर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें -पीएम मोदी की अयोध्या रैली यात्रियों के लिए बनी मुसीबत, जिले में ढूंढे नहीं मिल रहीं गाड़ियां

संबंधित समाचार