संतकबीरनगर : भीषण अतिक्रमण की चपेट में है मुख्यालय की Main street, बुलडोजर एक्शन की तैयारी में जुटा प्रशासन
संतकबीरनगर, अमृत विचार। जनपद मुख्यालय की मुख्य सड़क भीषण अवैध अतिक्रमण की चपेट में है। विगत तीन वर्षों से नगरपालिका और तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने का कोई अभियान नहीं चलाया गया। जिसके चलते अतिक्रमण कारियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। आलम यह है कि दुकानदार अपनी दुकान के सारे सामान सड़क और उसकी पटरियों पर ही रखकर बेंचने लगे हैं। सर्वाधिक बुरा हाल गोलाबाजार और मेंहदावल चौक का है।

यहां बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन, मिठाई, चाट, फलो और प्लास्टिक के सामानों के विक्रेता अपने सारे सामान सड़कों पर सजाकर बेंच रहे हैं। नगरपालिका और तहसील प्रशासन की लापरवाही का लाभ उठाकर तमाम लोगों ने सड़क की पटरियों और जल निकासी के नालों पर पक्के निर्माण करा लिया है। नाम न लिखने की शर्त पर नगरपालिका के एक कर्मचारी ने बताया कि शहर में जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है तो व्यापर मण्डल समेत सत्तारूढ़ दल के नेताओं द्वारा उसका तगड़ा विरोध किया जाता है। यही वजह है कि जनपद मुख्यालय की सड़कों का अवैध अतिक्रमण कभी पूरी तरह से नहीं हट पाता। कर्मचारी ने बताया कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं की शह पर ही जल निकासी के नालों और सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से पक्के निर्माण भी होते जा रहे हैं।

चलाएंगे बुलडोजर
उप जिलाधिकारी सदर और नगरपालिका के प्रभारी ईओ शैलेश कुमार दूबे ने कहा कि सड़कों और उसकी पटरियों सहित नालों पर जिन लोगों ने अवैध रूप से पक्के निर्माण कराया है उन्हें निर्माण हटाने के लिए नोटिस दी जा रही है। अगर उन्होंने खुद निर्माण नहीं हटाया तो प्रशासन जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कराएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग से तालमेल स्थापित कर शीघ्र ही शहर की सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बात सत्ता पक्ष या विपक्ष की नहीं है। अतिक्रमण हटाने के दौरान जो भी निर्माण या दुकान सड़क पर पाई जाएगी बिना किसी दबाव या भेद-भाव के हर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
ये भी पढ़ें -पीएम मोदी की अयोध्या रैली यात्रियों के लिए बनी मुसीबत, जिले में ढूंढे नहीं मिल रहीं गाड़ियां
