सीतापुर में कारागार मंत्री ने 40 कैदियों को कंबल और धार्मिक ग्रंथ किये भेंट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर,अमृत विचार। यूपी सरकार के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति शुक्रवार की शाम आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जेल में ऐसी कैदी जिनसे कोई मिलने नही आता, उन बंन्दियों को ठंड से निजात दिलाने के लिए इनर और कम्बल वितरण भी किया। इस अवसर पर कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि जिनके बच्चे इंतजार करते हैं कि मैं कमाकर घर चलाऊंगा। जब आप घर का सहारा बनने के योग्य हुये, तब आप जेल में आ गए। मां बाप की सेवा करने के समय आप जेल में है। 

जिला कारागार में कंबल वितरण के दौरान राज्यमंत्री ने कैदियों और बंदियो को संबोधित करते हुए कि आपक कैदियों की एक गलती आपका परिवार भुगत रहा है। आपकी बेटी मजबूरी में शादी करके ऐसे घर जाएगीं। जहां उसकी इच्छा नही होगी। आपकी एक गलती पत्नी, भाई, बहन, बेटी, मां बाप का बुढ़ापा भी बर्बाद कर देती है। बंदियो को संकल्प दिलाते हुए कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि आज सभी संकल्प करें कि आगे से कोई भी ऐसी गलती नही करेंगे कि जेल आना पड़े। 

उन्होंने कहा कि आप सभी बंदी गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा आदि की चर्चा करते रहोगे,मंत्रों का उच्चारण करते रहोगे तो आप गलत काम नही करोगे। जो भी जिस धर्म का है, उस मंत्र का उच्चारण करे। उन्होंने कहा कि सुंदर कांड, हनुमान चालीसा का पाठ करें उनके लिए किताब भी लाया हूं। मंत्री ने ऐसे कैदी जिनसे कोई भी मिलने नही आता है उनको 40 कम्बल व 40 इनर भी वितरित किये व सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा की किताबें भी वितरित कर सुधरने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी में भटकती रही टीम, तेंदुआ मिला न पगचिन्ह

संबंधित समाचार