सुल्तानपुर का दीवानी चौराहा होगा जाम से मुक्त, प्रशासन ने बनाया ये प्लान
सुल्तानपुर, अमृत विचार। प्रशासन की कार्ययोजना यदि मूर्त रूप लेती है तो शहर के लिए नासूर बन चुकी जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगा। जाम की प्रमुख वजह बने दीवानी के आस-पास बने वाहन स्टैंड अब हटा दिए जाएंगे। सड़कों पर चारों तीन तरफ लगने वाले स्टैंड को केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे शिफ्ट किया जाएगा। जहां पर पार्किंग स्थल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नगर क्षेत्र में जाम की समस्या से लोग दशक भर से परेशान हो रहे हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कई स्तर पर प्रयास किया जा रहा हैं। सांसद मेनका गांधी ने शहर के दोनों प्रमुख मार्गों को फोर लेन कराया। अब गोपालदास पुल को फोरलेन बनाकर लेंटर डाल दिया गया है। नए साल में यह भी चालू हो जाएगा। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से दीवानी चौराहे के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी क्षोर पर संचालित बाइक स्टैंड जो पूरे शहर में जाम की प्रमुख वजह बन रहे थे, उसे यहां से हटाने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। यहां चारों तरफ सड़क की पटरियों से लेकर आधी सड़कों तक वाहन खड़े होने से जाम लगा रहता है। यह हट जाने से जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।
कराई जा रही सफाई, चल रही जेसीबी
केशकुमारी जीजीआईसी के पीछे नाले से सटकर काफी जमीन अतिक्रमित, झाड़ झंखाड़ में तब्दिल थी। यह बेशकीमती जमीन का कुछ हिस्सा जीजीआईसी का खेल ग्राउंड तो कुछ नगर पालिका की नजूल है। यहां से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। साफ-सफाई के लिए बड़ी संख्या में लोग लगे हैं। प्रशासन इसका निर्णय नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, डीआईओएस व अन्य विभागों की कमेटी बनाकर बैठक के बाद लिया है।
वर्जन-
सांसद मेनका गांधी और विधायक विनोद सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की अनुमति से कार्ययोजना बनाई गई है। अभी समतलीकरण कराया जा रहा है। वहां पर कितना वाहन आ सकता है, यह अभी नहीं कहा जा सकता। पर जल्द ही वाहन स्टैंडों को शिफ्टिंग कराकर नियमानुसार संचालित कराया जाएगा।
- श्यामेंद्र मोहन चौधरी, ईओ नगर पालिका परिषद
ये भी पढ़ें -सीतापुर में कारागार मंत्री ने 40 कैदियों को कंबल और धार्मिक ग्रंथ किये भेंट
