गोरखपुर में बाइक सवार को बस ने रौंदा, मौत
गोरखपुर, अमृत विचार। कैम्पीयरगंज थाना क्षेत्र के महावनखोर ग्राम सभा अमराहा के समीप हाईवे पर सरकारी बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
नवापार निवासी संतोष चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान कैंपियरगंज के तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे थे। गोरखपुर के तरफ से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर कैम्पीयरगंज थानाध्यक्ष अनूप सिंह फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें -बेहद प्रसन्न दिखे CM योगी, अयोध्या में ली Selfie
