अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने महार्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वो महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने फूलमाला पहनाकर किया। इसके बाद पीएम मोदी धर्म पथ पर पर पहुंच गए जहां उनका रोड शो शुरू हो चुका है।

Untitled-6 copy

पीएम मोदी के स्वागत में अयोध्यावासी फूले नहीं समा रहे हैं। कोई उन्हें दूसरा राजा विक्रमादित्य तो कोई उन्हें अवतार कह रहा है। पीएम मोदी की सभा में बिहार का श्रवण शाह लोगों के बीच आकर्षण बना हुआ है।

Untitled-7 copy

हनुमान का रूप धारण किये श्रवण सिर पर ढाई किलो का मुकुट व ढाई किलो का गदा लेकर पहुंचा है। पूरे शरीर पर नमो-नमो लिखवा रखा है। जय श्रीराम के साथ हर हर मोदी के जयकारे लगा रहा है। पंडाल में मौजूद हर एक शख्स श्रवण के साथ फोटो खिंचाने को बेताब दिख रहा है। श्रवण ने बताया कि वह पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन है।

अब तक मोदी के सभी समारोह में शिरकत कर चुका है। अयोध्या में उसका पीएम की सभा में दूसरा समारोह है। अब तक वह पीएम की 127 जनसभा कवर कर चुका है।

 

संबंधित समाचार