पीलीभीत: 90 दिन से पानी के लिए एक हजार से अधिक आबादी परेशान, मूलभूत सुविधाओं पर भी नहीं जिम्मेदारों का ध्यान 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: नगर पालिका की पानी की सप्लाई अभी भी ढर्रे पर नहीं आ सकी है। पॉश कॉलोनियों से लेकर अन्य मोहल्लों में भी समस्या बरकरार है। अभी कुछ दिन पहले ही हाईवोल्टेज आने के बाद पंप हाउस की मोटर फुंक गई थी और छह हजार की आबादी पानी के संकट से कई दिन तक जूझती रही। मगर , वार्ड नंबर एक व चार की एक हजार से अधिक आबादी तो तीन  महीने से परेशान है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली है।  लोगों का कहना है कि तीन माह से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।

शिवनगर कॉलोनी, एकता नगर और नखासा के काफी हिस्से में बताते हैं कि तीन महीने से नगर पालिका की पानी की सप्लाई ही बंद पड़ी है। जिसकी वजह से लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।  ऐसा भी नहीं कि इसको लेकर शिकायतें नहीं की गई। सभासद, ठेकेदार से लेकर नगर पालिका जाकर जिम्मेदारों को दुखड़ा सुनाया गया, लेकिन आश्वासन देकर औपचारिकता निभाई गई।  सप्लाई चालू करना तो दूर की बात कोई समस्या जानने के लिए भी नहीं पहुंचा। ऐसे में लोगों में खासा रोष है।  

पॉश अशोक कॉलोनी में तीन दिन से चल रहा सुधार
आम गली मोहल्लों के साथ ही पॉश इलाकों में भी नगर पालिका की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। बीते दिन से लेबर अशोक कॉलोनी में टीम पाइप लाइन का सुधार कर रही है, जोकि अभी तक नहीं हाे सका है। कई जगह गड्ढे खोदे गए हैं। जिससे कॉलोनी की सड़क से निकलना और दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि आए दिन यहां पर पाइप लाइन के सुधार के नाम पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जाते हैं। स्थायी समाधान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सपा को कभी वोट न करने वाले परिवारों को तलाशेंगे सपाई, 2024 के लिए अखिलेश ने कर ली तैयारी...

संबंधित समाचार