बदायूं: महिला को विश्वास में लेकर नौ लाख की धोखाधड़ी, दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बदायूं, अमृत विचार। एक युवक ने महिला को विश्वास में लिया और एक अन्य के साथ मिलकर महिला के साथ नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी की। एक सप्ताह पहले महिला ने पुलिस से शिकायत की। थाना जरीफनगर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एक सप्ताह पहले थाना जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा नाधा निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता की पत्नी विमला देवी ने एसएसपी से शिकायत की थी। जिसें उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर छह नंबरों से कॉल आई थी। फोन करने वालों ने अपना नाम आकाश वर्मा और रवि शर्मा बताया। कहा कि वह विमला देवी को बहन मानते हैं। महिला उनकी बातों में आ गईं। समय-समय पर बात होनी शुरू हो गई।
इसी बीच युवकों ने अपनी जरूरत और समस्याएं बताईं और रुपये मांगे। अपने कैनरा बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक के खातों के नंबर दिए। विमला देवी ने कस्बा के इंटरनेट कैफे संचालक की मदद से उन बैंक खातों में नौ लाख रुपये डाल दिए। जिसके बाद दोनों युवकों ने और 6.30 लाख रुपयों की मांग की तो महिला को शक होने लगा। उन्होंने अपने पति को अवगत कराया।
एसएसपी के आदेश पर थाना जरीफनगर पुलिस ने रवि वर्मा और आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जरीफनगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बाया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: विद्युत सखी बनाने में नाकाम रहा स्वत: रोजगार विभाग
