सुलतानपुर: नवजात बच्चे को मुंह में लेकर नोंचता दिखा कुत्ता, किसी ने नहीं की छुड़ाने की कोशिश, बस video बनाते रहे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुल्तानपुर। मानवता को शर्मशार करने व दिल दहलाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टहल रहे लोग वीडियो तो बना रहे हैं, लेकिन कुत्ते के मुंह से बच्चे के शव को अलग करने की कोशिश नहीं की। वहीं कुत्ता नवजात को अपना निवाला बनाता रहा। साथ ही मृत नवजात शिशु के साथ इधर-उधर टहल भी रहा था। कोतवाली नगर के वीआईपी एरिया सिविल लाइन क्षेत्र में गोमती नदी के किनारे पर पर्यावरण पार्क है।

नगर पालिका  की ओर से यहां साफ-सफाई से लेकर विधुत व्यवस्था तक की गई है। सुबह-सुबह लोग यहां टहलने व योग करने आते हैं। दिन में भी बच्चों और अन्य लोगों को  आना जाना लगा रहता है। इसी पार्क में शनिवार को एक कुत्ता, नवजात बच्चे के शव को नोचता नजर आया। कुत्ता लगातार बच्चे को नोचता रहा, उसे अपना निवाला बनाता रहा। वह नवजात के शव को दांतों से पकड़कर इधर-उधर घूमता रहा। लेकिन मौजूद लोगो ने मानवता को शर्मशार करने व दिल दहलाने वाली घटना का विडियो बनाते रहे।

किसी ने भी कुत्ते के मुंह से नवजात शिशु के मृत शव को छुड़वाने की कोशिश नही की। अल सुबह से देर रात तक जब लोग इस स्थान पर टहलते है तो नवजात शिशु का शव कैसे पहुंचा। वहीं कुछ लोग इसे गर्भपात का हिस्सा बता रहे हैं तो कोई अन्य मामले से जोड़ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कोइ भी जिम्मेदार आधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: 21 दिन से गायब युवक का जलकुंभी से लिपटा मिला मानव कंकाल, हड़कंप

संबंधित समाचार