कासगंज: सर्दी बहुत है परेशान हो गया हूं, साहब करा दो मेरी शादी...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। जिले में रविवार को एक अजीब मामला सामने आया जो चर्चा का विषय बन गया। अमांपुर कोतवाली में एक युवक तहरीर लेकर पहुंच गया और लिखा कि सर्दी बहुत है, परेशानी होती है। खाना भी नहीं मिल पा रहा। ऐसे में मेरी शादी करा दो पुलिस पर भरोसा है। यह अजीब मामला देख पुलिस भौंचक्की रह गई। हालांकि बाद में पुलिस ने परिजनों को बुलाया और युवक को समझाकर परिजनों के साथ वापस भेज दिया। 

मामला रविवार सुबह लगभग 10 बजे का है। अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव बनूपुरा निवासी 40 वर्षीय नीरज यादव एक तहरीर लेकर थाना अमांपुर पहुंच गया। उसने कोतवाली प्रभारी यतींद्र प्रताप सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में लिखा कि पत्नी के लिए आवेदन करना है। भी लिखा महोदय हमको पत्नी दिला दीजिए। हम रोटी के लिए परेशान हैं सर्दी का मौसम भी आ गया है। पुलिस पर ही भरोसा रह गया है मेरी शादी नहीं हो रही है।

जब पुलिस ने यह अजीब प्रकरण देखा तो पुलिस कर्मी भी भोंचक्के रहे गए।  पुलिस ने युवक से बातचीत की। वह एक ही बात पर अड़ा था कि मेरी शादी करा दो। फिर क्या था पुलिस हैरान रह गई और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए फिर युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। 

युवक मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था। वह शादी कराने के लिए तहरीर लेकर आया था। परिजनों को बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया। यतींद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अमांपुर

ये भी पढे़ं- कासगंज: नववर्ष के आयोजनों पर पुलिस की रहेगी नजर, सार्वजनिक स्थल पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

 

संबंधित समाचार