रायबरेली: मेरे घर राम आए हैं..., गाने पर शिक्षक कौशलेश संग झमकर झूमीं थिरकते, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। डांस से बच्चों को कुछ नया सीखने वाले शिक्षक कौशलेश का नया वीडियो सामने आया है। इस बार वीडियो अयोध्या श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव से जुड़ा है। मेरे घर राम आए हैं कि धुन पर थिरकते बच्चों ने श्रीराम का अपने अंदाज में स्वागत सत्कार किया है। रायबरेली में बच्चों को डांस के माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षक का एक और वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो बहुत खास है।

वायरल वीडियो में शिक्षक मेरे घर राम आये हैं की धुन पर बच्चों को ऐसा मोहक डांस करा रहे  हैं। ऊंचाहार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भवानीदीनपुर मुरारमऊ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात कौशलेश मिश्र इससे पूर्व भी बच्चों को  संगीत और नृत्य के माध्यम से खेल खेल में शिक्षा देने को लेकर चर्चा में रहे हैं।

ताजा वीडियो के बारे में कौशलेश बताते हैं कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह गीत देश भर में बच्चों बच्चों की ज़ुबांन पर है। स्कूल में भी कुछ बच्चे इस गीत को गुनगुना रहे थे। उनके मन में इसे नृत्य के माध्यम से और मोहक बनाने का विचार आया।

इसी को लेकर उन्होंने विंटर वकेशन से पहले इसे परफार्म करने का मन बनाया। 30 दिसंबर को परफार्म करने से पूर्व उन्होंने इसकी रिहर्सल करानी शुरू की। तीस दिसंबर को इसे पूरा परफार्म किया जाता उससे पूर्व ही ठंडक के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर छुट्टियां हो गईं।  रिहर्सल के दौरान बने इस 38 सेकंड के वीडियो ने लोगों का मन मोह लिया है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: जीविका ही नहीं जीवन का अभिशाप बनी बकुलाही झील, गांव में फैल रही अपंगता

संबंधित समाचार