रामपुर: युवक के खाते से 37 बार में उड़ाए 60 हजार रुपये, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवक के खाते से 37 बार में करीब साठ हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिए गए। जानकारी मिलने के बाद युवक के होश उड़ गए। उसने इस मामले में थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कलघर निवासी मेहंदी मोहम्मद जफर खां का कहना है कि उसका एक खाता आईसीआईसीआई बैंक में है। उसके खाते में एक लाख रुपये थे  जब उसने 17 नवंबर 2023 को अपना खाता चेक किया, तो उसमे साठ हजार रुपये कम निकले। यह देकर युवक के होश उड़ गए। उसके बाद पीड़ित बैंक पहुंच गया।

उसने खाते की जानकारी ली, तो उसको पता चला,16 अगस्त से लेकर 13 नवंबर 2023 तक 37 बार में खाते से 1600 रुपये के हिसाब ऑनलाइन के माध्यम से ट्रांजेक्शन हुआ है। किसी भी ट्रांजेक्शन की जानकारी मैसेज द्वारा नहीं मिली। उसके बाद युवक ने पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं- रामपुर में छाया घना कोहरा, सड़कों पर यातायात पड़ा धीमा...दो जनवरी से चलेगी शीतलहर 

 

संबंधित समाचार