ब्राजील में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, सात की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रियो डी जनेरियो। दक्षिणी ब्राजील में पुलिस और एक आपराधिक गिरोह के संदिग्ध सदस्यों के बीच मुठभेड़ में कम से कम सात संदिग्ध मारे गए। स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में सैन्य पुलिस का हवाला देते हुए कहा गया है कि दक्षिणी पराना राज्य की राजधानी कूर्टिबा के पारोलिन जिले में रविवार सुबह तड़के हुयी गोलीबारी हुई।

 स्थानीय निवासियों ने 50 से अधिक गोलियों की आवाज सुनने और संदिग्धों को कैलिबर हथियारों के सड़कों पर घूमते हुए देखने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो संदिग्धों के साथ मुठभेड़ हुयी। सैन्य पुलिस ने कहा कि उन्हें साइट पर 10 हथियार, दो बुलेटप्रूफ जैकेट, एके-47 के कारतूस और पिस्तौल को लंबी दूरी की आग्नेयास्त्रों में बदलने के उपकरण मिले।

ये भी पढ़ें:- New Year 2024: पूरा एशिया नव वर्ष के जश्न में डूबा, जमकर हुई आतिशबाजी

संबंधित समाचार