मां बनने के बाद नाओमी ओसाका की कोर्ट पर सफल वापसी, बोलीं- हौसला बढ़ाने के लिए सभी दर्शकों का आभार
दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने कहा, मां बनने वाली हूं
ब्रिस्बेन। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट पर सफल वापसी करते हुए सोमवार को यहां ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत दर्ज की। जर्मनी की तमारा कोरपात्श के खिलाफ ओसाका दूसरे सेट में 5-3 पर मैच के लिए सर्विस कर रही थी लेकिन उन्होंने अपनी सर्विस गंवा दी। यह सेट आखिर में टाइब्रेकर तक खिंचा जिसमें ओसाका ने 6-3, 7-6 (9) ने जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन की पूर्व विजेता ओसाका गर्भवती होने के कारण पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गई थी। जुलाई में उन्होंने बिटिया को जन्म दिया था।
ओसाका ने मैच के बाद कहा,पूरे मैच के दौरान मैं वास्तव में काफी नर्वस थी। मैं सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। ओसाका अगले दौर में विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में तीन बार की चैंपियन कैरोलिना प्लिस्कोवा से भिड़ेंगी। लगातार बारिश के कारण बाहरी कोर्ट पर होने वाले मैच स्थगित करने पड़े। मुख्य कोर्ट पर छत होने के कारण उसी पर मैच संभव हो पाए।
पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त होल्गर रूने ने ऑस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल को 4-6, 6-4, 6-2 से हराया, लेकिन पिछले साल अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अमेरिका के 21 वर्षीय खिलाड़ी और यहां तीसरी वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन को रोमन सफीउलिन से 6-3, 6-7 (5), 6-3 से हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न में 14 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के सिलसिले में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल काफी महत्व रखता है।
दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने कहा, मां बनने वाली हूं
प्राग। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन पेट्रा क्वितोवा ने नए साल में घोषणा की कि वह अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। क्वितोवा ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘वर्ष 2024 के पहले दिन मैं आपको नए साल की बधाई देती हूं और एक रोमांचक खबर आपके साथ साझा कर रही हूं कि मैं और जिरी इन गर्मियों में अपने परिवार में बच्चे का स्वागत करेंगे।’’ क्वितोवा ने जुलाई 2023 में अपने कोच जिरी वानेक से शादी की थी। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी अभी विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं। वह 2011 और 2014 में विंबलडन चैंपियन बनी थी। क्वितोवा को ऑस्ट्रेलियाई ओपन की प्रवेश सूची में शामिल किया गया है। इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लेंगी या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी से मेलबर्न में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : David Warner: नए साल पर डेविड वॉर्नर के फैंस को बड़ा झटका, वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
