लखनऊ विश्वविद्यालय: सत्र 2023-24 की PhD प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत विषयवार सीटों का ब्योरा जारी
अमृत विचार लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 की PhD प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत विषयवार रिक्त सीटों का ब्योरा आज जारी कर दिया है । अब 2 हनवरी से लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर Admission Page के PhD Admission में जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया सत्र 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय 39 विषयों में रेगुलर PhD की 898 एवं पार्ट टाइम PhD की 58 सीटों का ब्योरा जारी किया ऐसे में अब अभ्यर्थी को चाहिए कि विषयवार रिक्त सीटों का विवरण देख लें। वहीं प्रवेश की प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Admission पेज में PhD Admission पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । इसके अलावा Admission form अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का App डाउनलोड करके भी भर सकते हैं ।
प्रवेश फार्म भरते समय इन बातो का रखना होगा ध्यान
- PhD Admission form भरने के पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को Lucknow University Registration Number (LURN )पंजीकरण करना अनिवार्य है |
- LURN पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी Admission पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें क्योंकि Online Admission Form में LURN पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है।
- फार्म भरने के पूर्व Admission पेज पर अंकित निर्देशों को अवश्य पढ़ लें ।
- अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।
- Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो
- यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो
- अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।
- किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन.0522-4150500 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: - आरटीई: सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए शुरू होने जा रहे आवेदन, लखनऊ बीएसए ने दी अहम जानकारी
