New Year: ड्रिंक एंड ड्राइव में शहरवासियों को गंवाना पड़ा सात लाख का चालान, इस जोन में रहा सबसे अधिक, इस जोन में कम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव में शहरवासियों को गंवाना पड़ा सात लाख का चालान।

कानपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव में शहरवासियों को गंवाना पड़ा सात लाख का चालान। सेंट्रल जोन में सबसे अधिक पकड़े गए नियमों का उल्लंघन करने वाले।

कानपुर, अमृत विचार। नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों का उल्लघंन करना शहरवासियों को भारी पड़ा। ड्रिंक एंड ड्राइव पर 31 दिसंबर की रात ट्रैफिक पुलिस ने 68 लोगों का करीब 6.80 लाख का जुर्माना किया।

वहीं सबसे ज्यादा ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले सेंट्रल जोन में देखने सबसे अधिक 27 लोगों नशे में धुत होकर वाहन चलाते पाए गए। पश्चिम जोन में 18, दक्षिण जोन में 16 व पूर्वी जोन में सबसे कम सात लोगों का ड्रिंक एंड ड्राइव में जुर्माना किया गया। 

नए साल के मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर 31 दिसंबर की शाम छह बजे से ही शहर के प्रमुख स्थानों, चौराहों  व मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था।

पिछले कई वर्षों से शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाले हादसों को देखते हुए, इस बार पुलिस की ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर पैनी निगाह रही।

ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले 68 लोगों पर कार्रवाई कर 6.80 लाख का जुर्माना किया। हालांकि इसके बाद भी 31 दिसंबर को शहर में 77 स्थानों पर सड़क हादसे हुए। जिनमें से 42 सड़क हादसे दिन व 35 हादसे रात के समय हुए।

ये भी पढ़ें- Happy New Year 2024: नए साल के जश्न में जाम से कराह उठे लोग... रेंग-रेंगकर चलते रहे वाहन

संबंधित समाचार