अमरोहा : कार में बैठ रहे पीटीआई को मारी गोली, हालत गंभीर...सब्जी खरीदने के लिए मंडी आए थे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सीएचसी के बाहर जमा परिजनों व ग्रामीणों की भीड़, सीएचसी में पीटीआई का इलाज करते चिकित्सक।

अमरोहा/ गजरौला/अमृत विचार। मंडी में सोमवार सुबह सब्जी खरीदने आए पीटीआई (शिक्षक) को दो लोगों ने गोली मार दी। पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। वहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे चेक कराए।

परिजनों ने बताया कि शहर के मोहल्ला अतरपुरा निवासी नरेंद्र सिंह खाद गुर्जर स्थित किसान इंटर कॉलेज में पीटीआई हैं। वह अपनी कार से सोमवार सुबह 8:50 बजे मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। जब वह सब्जी खरीदकर मंडी के गेट पर खड़ी अपनी कार में बैठे, तभी चादर ओढ़कर वहां आए दो लोगों ने नरेंद्र गंभीर को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मैके पर पहुंचे लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि अभी गोली मारने वाले आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। घायल को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमलावरों ने आधा घंटा तक की रेकी
पीटीआई (शिक्षक) नरेंद्र सिंह नए साल के पहले दिन सुबह सब्जी मंडी में सब्जी लेने आए। बताया गया कि सब्जी खरीदकर लगभग आधे घंटे बाद वह जैसे ही अपनी कार में बैठे तो दो हमलावर एक-एक करके उनकी कार के पास आए। दोनों ने पहले किसी के नहीं होने का इंतजार किया। इसके बाद सफेद शॉल ओढ़कर आए हमलावर ने तमंचा से शिक्षक को गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गए। इस बीच आरोपी बाइक से भाग गए। उन्होंने अपनी बाइक मंडी के बाहर खड़ी की थी।

शिक्षक की किसी से नहीं है रंजिश 
शिक्षक के चचेरे भाई नागेंद्र सिंह ने बताया कि मेरठ के अस्पताल में उनके भाई का ऑपरेशन किया जा रहा है। उनकी हालत अभी गंभीर है। शिक्षक के परिवार में पत्नी सविता और एक बेटी और बेटा है। बड़ी बेटी 22 साल की है। छोटा बेटा 20 साल का है। 2010 में पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से नरेंद्र शिक्षा विभाग में भर्ती हुए थे। वह बहुत ही सरल स्वभाव के हैं। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : पटाखे की आवाज देने वाले बाइकों के साइलेंसर किए नष्ट, नए साल को लेकर जनपद पुलिस अलर्ट

 

संबंधित समाचार