प्रयागराज: नए अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा को मिली कायस्थ पाठशाला की बागडोर, कहा- बनवाऊंगा अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। एशिया के सबसे बड़े चुनाव में चौधरी परिवार को शिकस्त देने के बाद अपनी जीत दर्ज कराने वाले डाक्टर सुशील सिन्हा ने सोमवार को नए वर्ष में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। यह कार्यक्रम कायस्थ पाठशाला के निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह के तबीयत ठीक न होने के कारण कार्यालय में ना होकर उनके निवास स्थान पर हुआ। ट्रस्ट का कार्यभार डाॅ सुशील कुमार सिन्हा को चौधरी जितेन्द्र नाथ ने हस्तांतरित किया। 

"कायस्थ पाठशाला" की संपूर्ण सत्ता सोमवार को नए वर्ष पर डॉक्टर "सुशील कुमार सिन्हा" के हाथ में आ गई। कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह की तबीयत ठीक न होने से उनके आवास पर किया गया। इस दौरान उन्हें बधाईयां दी गईं। कार्यक्रम के बाद अमृत विचार से खास सक्षात्कार में अपनी तमाम योजनाओ को लागू करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जो कायस्थ पाठशाला में आज तक नही हुआ वो कायस्थ समाज के लिए करेंगे। 

डॉक्टर सुशील सिन्हा ने कहा कि कायस्थ पाठशाला का चुनाव एशिया का सबसे बड़ा चुनाव है और इस चुनाव में शहर और प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के लोग मतदान करने में लिए आते हैं। जिन्हें मतदान के समय यहां रुकने के लिए होटलों में रुकना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए वो सुविधा के लिए धर्मशाला का निर्माण करवाएंगी।

इसके साथ ही शिक्षा के लिए इस कॉलेज को इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबध कराने का प्रयास करेंगे। 1971 में शुरु हुयी इस संस्था में कई ऐसे कार्य नहीं हो सके है जिन्हें हमे पूरा करना है। कायस्थ पाठशाला की तरफ से एक अस्पताल का भी निर्माण कराया जाएगा जिससे कायस्थ समाज के लोगो को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल सके।

यह भी पढे़ं: बहराइच: शहर में पूजित अक्षत कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा नगर क्षेत्र

संबंधित समाचार