बहराइच: शहर में पूजित अक्षत कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा नगर क्षेत्र

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

यात्रा में उत्सव जैसा रहा माहौल, ठिठुरन भी नहीं रोक सकी रामभक्तों का उत्साह 

बहराइच, अमृत विचार। श्रीधाम अयोध्या में पूजित अक्षत कलश यात्रा नगर में सोमवार को भव्यता के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्री राम भक्त महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। कलश यात्रा के शुभारंभ अवसर पर रामभक्त जनमानस महाराज सिंह इंटर कॉलेज के परिसर में एकत्र हुए। इंटर कॉलेज में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि शंकर महाराज ने कहा कि हमारे मन में भगवान राम आदिकाल से स्थापित हैं।

Untitled-19 copy

आज भारतीय संस्कृति में भी भगवान राम के आदर्श स्थापित हो रहे हैं। यह सनातन और हिंदू धर्म के लिए गर्व का विषय है। स्वामी विष्णुदेवाचार्य ने कहा कि प्रभु सीताराम की अपार कृपा है 500 वर्ष पूर्व हमारे पूर्वजों ने जो कल्पना की थी आज वह साकार हो रहा है और सनातन संस्कृति की स्थापना हो रही है।

Untitled-20 copy

पीढिंयो ने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु संघर्ष किया किंतु हम सौभाग्यशाली हैं कि अपनी आंखों के सामने प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण होते हुए देख रहे हैं।महामंडलेश्वर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जो संकल्प लिया गया था, वह आज पूर्ण हो रहा है।

यदि ऐसा संगठन नहीं होता तो हमारे पूर्वजों ने प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण का जो संकल्प लिया था, वह पूर्ण नहीं होता। विभाग प्रचारक डॉ अवधेश ने कहा बालरूप श्रीराम जी के भव्य मन्दिर निर्माण सर्वसमाज की बहुत बड़ी भूमिका रही। हिन्दू सर्व समाज एकजुट होकर मन्दिर निर्माण के लिए सदियों संघर्ष किया था वह संघर्ष आज मूर्तरूप में दिखाई दे रहा है। उन्होंने  कहा कि इस मन्दिर के आन्दोलन में सिख समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

डॉ अवधेश ने कहा कि मन्दिर निर्माण में प्रथम शिला अनुसूचित जाति के कामेश्वर चौपाल ने रखी थी। उन्होंने ने कहा कि राममंदिर के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग देने वाले राम कोठारी व शरद कोठारी के बलिदान को नमन करने का दिन है।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह भूपेंद्र व धन्नजय ने किया।

इसके बाद अक्षत कलश शोभायात्रा महराज सिंह इंटर कालेज निकलकर हास्पिटल चौराहा होते हुए चित्रगुप्त तिराहा,छावनी चौराहा,घंटाघर चौराहा ,पीपल तिराहा होते हुए, परशुराम चौक ,पानी टंकी चौराहा से होकर पुनः महाराज सिंह इंटर कालेज आकर समाप्त हुई । कलश यात्रा का पूरे शहर में श्रीराम भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

कलश यात्रा मे प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख राजकिशोर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक परमेश्वर सिंह , सह विभाग संघचालक कृष्णानंद शुक्ला , जिला संघ चालक वासुदेव , सह जिला संघ चालक डॉ मनोज त्रिपाठी, विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश, विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय अध्यक्ष राजदेव सिंह, जिला प्रचारक अजय, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष तरुण सिंह, राजकुमार सोनी,  विभाग संगठन मंत्री हिन्दू जागरण मंच इं. हेमन्त आदि उपस्थित रहे।

संगठनों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

सोमवार की पूजित अक्षत कलश यात्रा में बहराइच जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे संगठनों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तमराम, राम लीला कमेटी, चित्रगुप्त समाज, मारवाड़ी युवा मंच ,अग्रवाल महासभा, कांवरिया संघ ,दुर्गा पूजा महा समिति, गायत्री परिवार, अधिवक्ता परिषद, प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास, हिंदू जागरण मंच, महाकाल सेवा मंडल ने पुष्प वर्षा की। मोहल्ला खत्रीपुरा मोहल्ले पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आलोक श्रीवास्तव की अगुवाई में पुष्प वर्षा की।

यह भी पढे़ं: बहराइच: नित्य क्रिया को गई बालिका को कुत्ते ने नोचकर किया घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार