बहराइच: नित्य क्रिया को गई बालिका को कुत्ते ने नोचकर किया घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे नौबना गांव में रविवार सुबह चार वर्षीय बालिका को कुत्ते ने नोच लिया। गंभीर हालत में बालिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं हमले में तीन अन्य घायल हुए हैं। जिनका पीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। 

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना जंगल से सटा हुआ है। ग्राम पंचायत के मजरा रांगीलालपुरवा में कुत्तों का हमला काफी बढ़ गया है। सोमवार सुबह 10 बजे चार वर्षीय बालिका निशा पुत्री राजा राम नित्यक्रिया को जा रही थी। तभी पालतू कुत्ता आ गया। कुत्ते ने बालिका को नोचना शुरु कर दिया।

बालिका के शोर मचाने पर आसपास के अन्य लोग दौड़े। सभी ने बालिका को छुड़ाया। इसके बाद सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर बालिका को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। बालिका के पिता राजाराम ने बताया कि कुत्तों ने गांव निवासी महिला समेत तीन अन्य को नोचकर घायल किया है। जिनका इलाज पीएचसी और प्राइवेट अस्पताल में हुआ। इसके बाद घर भेज दिया गया है। बेटी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाया गया है।

यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर में पुलिस को मिली सफलता, शिक्षामित्र हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार