मुरादाबाद : छपरा स्टेशन पर होगा ट्रैक विस्तार, मंडल की 11 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

9 से 14 जनवरी तक बदले रूट से होगा ट्रेनों का संचालन, अवध असम, एनजेपी सहित चार ट्रेनें रास्ते में रोकी जाएंगी

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर पूर्वी रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा रेलवे यार्ड में नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से मंडल की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। इस दौरान 9 ये 14 जनवरी तक ट्रेनों का संचालन बदले समय और रूट से चलाई जाएंगी। रेल प्रबंधन ने यात्रियों की असुविधा पर खेद व्यक्त किया।

प्रवर मंडल वाणिज्य अधिकारी सुधीर सिंह के अनुसार ट्रेन संख्या 15651 आठ जनवरी को मुजफ्फपुर- नरकटियांगज- गोरखपुर रूट से चलेगी। हावड़ा से काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13019 बाघ एक्सप्रेस 8 से 13 जनवरी तक बदले रूट से चलाई जाएगी। उधर, डिब्रगढ़ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली 15903 नंबर की गाड़ी 12 जनवरी को डायवर्ट रहेगी। आनंद विहार से रक्सौल के बीच चलने वाली 14016 नंबर की एक्सप्रेस ट्रेन 12 जनवरी को वाराणसी रूट से चलेगी।

आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाली 15280 नंबर की एक्सप्रेस ट्रेन पुरबिया 12 जनवरी और आनंद विहार से कामाख्या के बीच चलने वाली 15622 नंबर की एक्सप्रेस गोरखपुर से होकर चलेगी। उधर, डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली 15903 नंबर की ट्रेन 8 जनवरी, जम्मू से बरौनी जंक्शन के बीच चलने वाली 12492 नंबर की गाड़ी 12 जनवरी, अमृतसर से न्यू तिनसुकिया के बीच चलने वाली 15934 नंबर की एक्सप्रेस 12 जनवरी, एनजेपी एक्सप्रेस 13 जनवरी और अवध- असम एक्सप्रेस 13 जनवरी को आन रूट रोकी जाएगी।

ठंड में ट्रेनों के इंतजार में परेशान हुए यात्री
नए साल के पहले दिन भी ट्रेनों का इंतजार भारी पड़ा। विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूमने की योजना बनाने वाले दुखी हुए। हालांकि रेल प्रबंधन ट्रेनों के विलंब की जानकारी देता रहा। अवध-असम और जनसेवा एक्सप्रेस के निरस्त होने को लेकर घोषणाएं होती रही। दिल्ली-बरेली स्पेशल, जनता एक्सप्रेस, मुरादाबाद-सहारनपुर मेमू, सरयू- यमुना एक्सप्रेस और हरिहरनाथ एक्सप्रेस के निरस्त रहने से यात्री परेशान हुए। उधर, गरीब नवाज, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, गरीब रथ, सत्याग्रह, आला हजरत और जन साधारण एक्सप्रेस विलंब से पहुंची। दैनिक यात्री गुलरेज खान औए रानी जैन ने बताया कि रामनगर और काठगोदाम जाने वाली सवारी गाड़ी के फेरे कम कर दिए गए हैं। काठगोदाम- दिल्ली एक्सप्रेस और राज्यरानी के इंतजार में यात्री बैठे रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : देहात क्षेत्र में 6 माह से नहीं लगा शिविर, जांच मशीन भी खराब

संबंधित समाचार