अयोध्या: रामलला के पूजित अक्षत वितरण की हुई शुरुआत, चंपत राय बोले- 22 जनवरी को सभी घरों में मनाएं उत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पड़ोस के मंदिरों में करें पूजन व आरती, शाम को जाएं दीपक: राय

अयोध्या। रामकोट क्षेत्र के मतगजेंद्र मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रामलला के पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत हुई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के नेतृत्व में विहिप व संघ कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ बाल्मीकि कॉलोनी में अक्षत वितरण किया और लोगों से 22 जनवरी को घरों में उत्सव मनाने की अपील की।   

ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय कहा कि आज से रामलला के पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता मकर संक्रांति 15 जनवरी तक देश के पांच लाख गांव व मोहल्लों में जाकर मंदिर की फोटो और अक्षत के चार दाने हर परिवार को देंगे। साथ ही अपील करेंगे कि सभी लोग अपने पड़ोस के मंदिर में एकत्र होकर आनंद उत्सव मनाएं, जैसे अयोध्या में हो रहा है। उन्होंने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा दोपहर 12:20 पर होगी।

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद लोग मंदिरों में आरती करें और प्रसाद बांटें। उन्होंने कहा कि सूर्यअस्त होने के बाद अपने घरों में दीपक जलाएं और उत्सव मनाएं। उन्होंने अपील की है कि लोग 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या आने की योजना बनाएं। चंपत राय ने बताया कि प्रत्येक दिन अयोध्या के अन्य उपनगरों में भी अक्षत वितरण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लोगों के घर-घर पहुंचेंगे।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रभारी श्रीकांत द्विवेदी, मनोज कुमार, वैदेही बलभ शरण, सत्येंद्र दास वेदांती, जयराम दास, सुबंधु, राहुल सिंह, शरद शर्मा, अवनी कुमार शुक्ल, संजय शुक्ल, ओम भास्कर, प्रदीप यादव, देवेंद्र कुमार, सूरज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: बहराइच: पुआल में दबा मिला अज्ञात वृद्ध, हड़कंप

संबंधित समाचार