तेलंगाना: कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलटी, दो की मौत और तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

महबूबाबाद। तेलंगाना में महबूबाबाद जिले के एतिगड्डाथांडा के पास आज तड़के एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गई, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना से समय पीड़ित कार से भ्रमण के लिए वारंगल से मारेडुमिली जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्तियों, एस साईराम, लक्ष्मण और सैतेजा को इलाज के लिए यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान वी साईराम और रवि तेजा के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें- जालंधर में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित डीएसपी की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

 

संबंधित समाचार