बदायूं: दूसरे दिन भी प्रदर्शन, खाली करा दी दिल्ली जा रही रोडवेज बस....पुलिस ने चेतावनी देकर की रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। नए कानून को लेकर चालकों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। चालक पहले से ज्यादा अक्रोशित दिखे। जगह-जगह वाहनों को रोका। इस दौरान बस के चालकों से बहस हुई। 

रोडवेज बस के चालक ने डिपो से दूर बस खड़ी करके सवारियों को भरा तो प्रदर्शन कर रहे चालकों को भनक लग गई तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और चालक से गली गलौज की। वहीं सवारियों से भी बस से नीचे उतरने को धमकाया और बस डिपो पर ले आए। जहां एआरएम धर्मेंद्र कुमार चौबे मौजूद रहे लेकिन वह भी बसों को रवाना करने में असमर्थ दिखे। बस को खाली करने की सूचना पर कोतवाली सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई पहुंच गए। 

उन्होंने प्रदर्शनकारी चालकों को चेतावनी दी। कहा कि जिस चालक को इच्छा हो वो बस न ले जाए लेकिन दूसरे चालकों को बस ले जाने से नहीं रोक सकते। उन्होंने अपने सामने भरवाकर दिल्ली की बस को रवाना किया। वहीं प्राइवेट बस यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करके नए नियम को काला कानून बताया।

ये भी पढे़ं- बदायूं: आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती की हत्या, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बाराबंकी की पूजा पाल को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव और पूजा का परिवार खुशी से गदगद
सेशन लॉकअप से भागा शातिर, कारागार से पेशी पर आने के बाद की घटना, बंदी की तलाश में खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
अमेठी की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 5 पर कुर्की नोटिस जारी, धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट के बावजूद पेश न होने पर कोर्ट सख्त
अखिलेश यादव का आरोप- भाजपा राज में किसानों की बदहाली बढ़ी, वादे हवा-हवाई
कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, खिलाड़ियों को किया सम्मानित