बदायूं: थाने में जश्न... राणा जी मुझे माफ करने पर लगे ठुमके, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

थाना फैजगंज बेहटा में मनाया गया नववर्ष का जश्न, पुलिसकर्मियों ने किया डांस

ओरछी, अमृत विचार: नए साल शुरु होने की जगह-जगह खुशी मनाई गई। जिसमें खाकी भी जश्न में डूबी रही। थाना फैजगंज बेहटा में महिला डेस्क के सामने पुलिसकर्मियों के जश्न मनाने का वीडियो वायरल हुआ है। जो सोमवार रात का बताया जा रहा है। वीडियों में पुलिसकर्मी शराब के नशे में लग रहे हैं।

उन्होंने राणा जी मुझे माफ करना गाने पर साड़ी को लपेटकर भी डांस किया और ठुमके लगाए। बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में डीजे और टेंट लगाया गया। क्षेत्र के जिम्मेदारों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया था। रात लगभग दो बजे तक यह आयोजन चलता रहा। तेज आवाज में गाने बजाकर डांस हुआ। जिम्मेदारों को इस बारे में जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: दूसरे दिन भी प्रदर्शन, खाली करा दी दिल्ली जा रही रोडवेज बस....पुलिस ने चेतावनी देकर की रवाना

संबंधित समाचार