मुरादाबाद : 20 लाख रुपये न देने पर मां-भाई पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। मां-भाई पर जानलेवा हमला करने वाले पर बड़े भाई ने मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आरोप है कि उसका भाई शिवकुमार अपनी पत्नी अंशू व सास संतोष देवी, ससुर भुवनेश के कहने पर मकान बनवाने के लिए उनसे 20 लाख रुपये मांग रहा है। न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।
मामला जयंतीपुर मानपुर नारायणपुर का है। मझोला थानाध्यक्ष को शिवओम सिंह ने बताया है कि हमले में घायल उनका छोटो भाई कन्हैया वेंटीलेटर पर है। उसका इलाज चल रहा है। उसके सिर, मुंह, नाक पर चोटे आई हैं। घटनाक्रम बताते हुए शिवओम सिंह ने कहा कि उनका भाई शिव कुमार ससुराल वालों के बहकावे में है। वह 29 दिसंबर को घर आया था। धमका रहा था कि कन्हैया के पास बहुत रुपया है, उससे रुपये लेकर उसे दो, वरना अगले दिन तक वह कुछ ऐसा करेगा जिसका अंदाजा घर वालों को नहीं होगा।
फिर अगले दिन 30 दिसंबर की रात में शिवकुमार घर आया और उस समय छोटा भाई कन्हैया व पिता रनवीर सिंह घर के बाहर बरामदा में सो रहे थे। रात के 10.30 बजे के दौरान आरोपी शिव कुमार ने उन्हें (शिवओम सिंह) और उसके छोटे भाई विनीत के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। फिर ससुराल वालों के साथ मिलकर कन्हैया को जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया। मां बचाने आई तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। माता-पिता के चीखने पर शिव कुमार ने कन्हैया के सिर पर और दो वार कर दिए।
इसी बीच मां ने उनके (शिवओम सिंह) के कमरे का दरवाजा खोला, तभी मौका पाकर आरोपी शिव कुमार भाग गया। इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि जयंतीपुर में रनवीर सिंह के घर में आपस में भाई-भाई का विवाद है। मामले में संबंधित आरोपी के विरुद्ध जानलेवा हमले के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: खत्म हुई हड़ताल, अब रोडवेज की बसों को यात्रियों का इंतजार
