रामपुर : भमरौआ मंदिर परिसर में पैमाइश करने पहुंची पालिका की टीम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मंदिर के सेवादारों ने जमीन पर कब्जा करने का लगा रखा है आरोप

रामपुर, अमृत विचार। भमरौआ मंदिर में हुए कब्जे को हटवाने के लिए बुधवार को नगर  पालिका की टीम मंदिर परिसर में पहुंची। जमीन की पैमाइश करने के बाद टीम वहां से लौट आई।  

भमरौआ महादेव मंदिर में बुधवार को कमेटी की बैठक प्रांगण में हुई। इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख सेवादार संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया 13 बीघा जमीन पर मंदिर बना हुआ है। लगभग 27 बीघा जमीन मंदिर बाउंड्रीबाल के बाहर है। जिसको कुछ असमाजिक तत्वों ने अवैध व अनैतिक रूप से दबंगई करके कब्जा कर लिया है।

 जमीन को जल्द ही शासन व प्रशासन के सहयोग से इस कब्जा की हुई जमीन को अतिशीघ्र कब्जा मुक्त करवाकर 40 बीघा जमीन पर राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित कराकर विशेष कॉरिडोर बनवाया जाएगा। इस  प्रयास के लिए लगातार नगर विधायक आकाश सक्सेना और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र और ज्ञापन देकर अवगत कराया दिया गया था। 

जिसके बाद बुधवार को नगर पालिका एवं तहसील की टीमों ने पैमाइश करके उच्चाधिकारियों को जांच के लिए भेज दिया है। इस अवसर पर सेवादार संजय गुप्ता,अमित गुप्ता,सत्य प्रकाश,विष्णु हरी गुप्ता, नीतीश अग्रवाल, विष्णु कश्यप अंकित,प्रवीण गुर्जर, भजन लाल प्रजापति, अमित गुप्ता,सौरभ,बबलू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 18 साल से कम आयु के बच्चों के डीएल ही नहीं जारी, भर रहे फर्राटा

संबंधित समाचार