भीमताल: माल्टा और पहाड़ी नींबू का समर्थन मूल्य घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भीमताल, अमृत विचार। माल्टा और नींबू को बाजार उपलब्ध कराने को लेकर इन फलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी किया गया है। मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य में उत्पादित सी ग्रेड माल्टा का 9 रुपये प्रति किग्रा एवं पहाड़ी नींबू (गलगल) का 6 रुपये प्रति किग्रा की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सी ग्रेड फलों के उपार्जन की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए निर्धारित मानकों के अनुसार सी ग्रेड माल्टा का न्यूनतम व्यास 50 मिलीमीटर से अधिक होना चाहिए। जबकि सी ग्रेड नींबू (गलगल) का न्यूनतम व्यास 70 मिलीमीटर होना आवश्यक है। साथ कटे-फटे आंशिक सड़े-गले फलों का भी विभाग की ओर से क्रय नहीं किया जाएगा। माल्टा व पहाड़ी नींबू का उपार्जन क्रय 31 जनवरी 2024 तक किया जाएगा।