पीलीभीत: लापरवाह शिक्षक पर गिरी गाज, बीएसए ने किया निलंबित, जानिए पूरा मामला
कलीनगर तहसील क्षेत्र के चकपुर गांव में तैनात था शिक्षक
पीलीभीत,अमृत विचार : बेसिक शिक्षा में कार्यरत लापरवाह शिक्षक सुमित गुप्ता पर आखिरकार गाज गिर ही गई। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही बरतने और किसी को अपने स्थान पर बैठाकर खुद निजी दुकान का कामकाज निपटाने के आरोप जांच में सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। कलीनगर के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पूर्व में डीएम और बीएसए से की थी।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव चकपुर के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने 15 दिन पूर्व डीएम और बीएसए को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें कहा गया था कि शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी के रहने वाले शिक्षक सुमित गुप्ता की तैनाती प्राइमरी स्कूल चकपुर में थी। ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षक सुमित कभी स्कूल नहीं आते हैं। जिस दिन अधिकारी का निरीक्षण होता है। तभी वह स्कूल में दिखाई देते हैं।
इसके अलावा उन्होंने स्कूल में पढ़ाने के लिए एक अन्य निजी शिक्षक को अपनी जगह स्कूल भेजना शुरू कर दिया। वही उनकी हाजिरी भी लगा देता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बीईओ की जांच में प्रथम दृष्यता सामने आया कि शिक्षक कभी स्कूल नहीं जाता था। स्कूल न आकर अपनी दुकान पर बैठा करता था। सीसीटीवी कैमरे में उनकी फुटेज भी कैद मिली थी।
इस पर बीएसए अमित कुमार सिंह ने पहले वेतन रोक दिया। अब बीईओ पूरनपुर वीरेंद्र विजय सिंह से मिली जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षक सुमित गुप्ता को निलंबित कर दिया है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक को निलंबित कर दिया है। उस पर लगे अन्य कुछ आरोपों की जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: हड़ताल खत्म.. वाहनों ने भरी रफ्तार, पटरी पर लौटने लगी जिंदगी
