कुरान पर पैसा रख परखा ईमान, बेहद दिलचस्प है बाराबंकी का ये मामला  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आज भी धर्म ग्रंथो की पवित्रता से परखी जाती है ईमानदारी 

दरियाबाद/ बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुवार को एक गाड़ी की खरीद बिक्री के मामले में क्रेता ने विक्रेता को मस्जिद के अंदर कुरान पर धनराशि रखकर रकम की अदायगी की है । 

दरियाबाद विकास खंड के तेलमा निवासी साजिद अली का आरोप था  कि दरियाबाद विकास में तैनात ग्राम विकास अधिकारी चंद्र शेखर गुप्ता  के हाथ  2018 में अपनी बुलेट गाड़ी बेची थी। जिसका पैसा चंद्र शेखर नही दे रहे है। इसकी शिकायत साजिद  ने जिला अधिकारी से की थी। इस मामले में बुधवार को दोनो पक्ष उपजिला अधिकारी रामसनेही घाट  के समक्ष पेश हुए। चंद्र शेखर गुप्ता का कहना है कि उन्होंने वह गाड़ी बेलहरी निवासी दिलीप वर्मा के हाथ बेच कर एक लाख रुपए एक मुस्त दिया। बकाया  धनराशि भी अदा की थी। लेकिन साजिद का कहना था कि बुलेट की बकाया धन राशि नही मिली। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी  चंद्रशेखर गुप्ता ने पैसा  देने की बात स्वीकार की। उन्होंने पैसा मस्जिद में कुरान पर रखने की बात कही थी। 

गुरुवार को दोनो पक्षों के लोग  दरियाबाद पुलिस की मौजूदगी में दरियाबाद कस्बा स्थित चीनी मस्जिद पहुंचे। वहां पर साजिद ने नमाज अदा कर कुरान को हाथ में लिया। मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्र शेखर ने मस्जिद में मौजूद मौलाना व अन्य लोगो की उपस्थित में कुरान पर एक लाख पैंतीस हजार रुपया रखे, तो साजिद ने वह पैसे उठा लिया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी अनिल सिंह , लक्की सिंह, जितेंद्र सिंह, लवलेश , राजन शिवम जियाउल नरेंद्र सहित ग्राम प्रधान व ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें -खजुहा झील बाराबंकी : अब यहां नहीं आते प्रवासी पक्षी, नष्ट होता जा रहा है प्राकृतिक सौंदर्य - ये है बड़ी वजह

संबंधित समाचार