मीरजापुर में आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ सामूहिक दुराचार, हड़कंप
मीरजापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ कथित रूप से तीन लोगों द्वारा दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र में जीवकोपार्जन के लिए गैर प्रांत से आकर आर्केस्ट्रा गर्ल यहां रह रही थी। वो यहां आर्केस्ट्रा नर्तकी के रूप में काम करती थी और अपना पेट पाल रही थी। इस मामले में दुराचार पीड़िता की तरफ से आर्केस्ट्रा संचालक ने लालगंज थाने में नामजद तहरीर दी है।
पुलिस पीड़िता के बयान पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कानपुर जा रहा सरिया लदा लापता ट्रक गोंडा से बरामद, उन्नाव में चालक को बांधकर लुटेरे Truck लेकर हो गए थे फरार
