कानपुर जा रहा सरिया लदा लापता ट्रक गोंडा से बरामद, उन्नाव में चालक को बांधकर लुटेरे Truck लेकर हो गए थे फरार
गोरखपुर से 17.36 लाख की सरिया लेकर कानपुर जा रहा था ट्रक, एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई!
गोंडा। गोरखपुर औद्योगिक एरिया से 31 टन सरिया लेकर कानपुर जा रहा एक ट्रक रास्ते से चोरी हो गया। चार दिन बाद लापता ट्रक जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्जीकुंआ के पास संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। पीड़ित व्यापारी ने उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी। जब एडीजी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए एसपी को रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया तब जाकर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक और उस पर लदी सरिया भी बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
गोरखपुर औद्योगिक एरिया (गीडा) के सेक्टर-23 मे स्टील प्लांट का संचालन करने वाले गंगेश सिंह के मुताबिक उन्होंने 28 दिसंबर को 31 टन सरिया कानपुर भेजा था। नेशनल ट्रासंपोर्ट का ट्रक सरिया लेकर कानपुर जीने के लिए निकला था लेकिन वह दो दिन तक कानपुर नहीं पहुंचा। जब उन्होने ट्रक ड्राइवर विनोद को फोन किया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
ट्रक मालिक अंकित गुनानी व ट्रांसपोर्टर बब्लू पाण्डेय से सम्पर्क करने पर पता चला कि ट्रक सरिया सहित गायब हो गया है। गंगेश सिंह का कहना है कि ट्रक मालिक को 31 दिसंबर को जानकारी मिली कि लापता ट्रक जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्जीकुंआ के सिंह धर्म कांटा समीप खड़ा है। इस पर वाहन स्वामी अंकित अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
दर्जीकुंआ पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रक चला रहे एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पकड़े गए युवक ने बताया कि ट्रक पर लदा लरिया निकट के केडी पब्लिक स्कूल में खाली किया गया है। इस पर वाहन स्वामी अंकित गुनानी ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने एफआईआर तक नहीं लिखी। आरोप है कि ट्रक एवं उस पर लदा माल ट्रेस हो जाने तथा एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद भी पुलिस ने न तो रिपोर्ट लिखी और न ही कोई कार्रवाई की।
इस पर अब गंगेश सिंह ने गोरखपुर जोन के एडीजी को घटना से अवगत कराया। जब एडीजी ने एसपी को घटना की जानकारी देकर केस दर्ज कराने का निर्देश दिया तो पुलिस हरकत में आई। एसपी के निर्देश पर देहात कोतवाली पुलिस ने गंगेश सिंह की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
उन्नाव से लूटा गया था ट्रक, गोंडा पुलिस ने पकड़ा
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गोरखपुर से कानपुर जा रहे सरिया लदे ट्रक को उन्नाव के पास लूट लिया गया था। लुटेरों ने ट्रक चालक को वहीं पर बंधक बनाकर फेंक दिया था और ट्रक लेकर फरार हो गए थे। दर्जीकुंआ के पास वजन कराते समय स्थानीय पुलिस ने ट्रक का नंबर प्लेट देखा तो उसे शंका हुई।
इस शंका पर जब ट्रक चालक को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने पूरी घटना बताई। इस पर पुलिस ने पीडित व्यापारी को सूचना दी। पुलिस की तत्परता दिखाते हुए 28 टन सरिया बरामद कर लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढे़ं: गोंडा: तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को मारी ठोकर, मौत
