गोंडा: तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को मारी ठोकर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नवाबगंज, गोंडा। गोंडा अयोध्या हाईवे पर दुल्लापूर रेलवे क्रासिंग के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने घर के बाहर खेल रही चार साल की बालिका को ठोकर मार दी और भाग निकला। इस हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गयी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव के गङेरियन पुरवा मजरे के निवासी लल्लू का मकान हाईवे के किनारे स्थित है।

गुरुवार को उसकी बेटी ख्वाहिश(4) घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक सड़क छोड़कर पटरी पर आ गयी और मासूम को रौंदते हुए निकल गयी। इस हादसे मे ख्वाहिश की मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों ने ट्रक की पीछा कर उसे कटी तिराहे पर रोक लिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया की लल्लू की तहरीर पर ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: आत्महत्या के लिए उकसाने पर कोर्ट ने पति को सुनाई सात वर्ष कैद की सजा, लगाया अर्थदंड

संबंधित समाचार