सर्दी और गलन से कपकपाए रामपुर के बाशिंदे, दिनभर अलाव जलाकर किया बचाव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मैथोडिस्ट चर्च के निकट सूखे पेड़ में आग लगाकर सेंके हाथ

रामपुर, अमृत विचार। सर्दी और गलन से रामपुर के बाशिंदे कपकपा गए। घने कोहरे और शीत लहर चलने से भीषण सर्दी में चौराहों पर अलाव जलाकर लोगों ने सर्दी से बचने का जतन किया। पारा लुढ़कने से गलन बढ़ गई और लोग सड़कों पर ठिठुरते रहे। मौसम वैज्ञानिकों की माने अगले दो दिन मौसम में कोई बदलाव नहीं होने का अनुमान जताया है। 

WhatsApp Image 2024-01-05 at 4.10.52 PM

सर्दी के कारण लोग जरूरी कामों से ही घरों से बाहर निकले जिसके चलते बाजारों में लोगों की भीड़ काफी कम रही। शाम ढले 5 किमी. की रफ्तार से शीत लहर चलने से गलन और बढ़ गई। सर्दी और बढ़ने पर दुकानदारों ने दुकानों का बंद करके घरों का रुख कर लिया। सर्दी बढ़ने पर ई-रिक्शा चालकों को सर्द हवाओं के थपेड़े लगते रहे। हामिद गेट पर ई-रिक्शा चालक मुस्तकीम ने बताया कि बिलासपुर गेट, हामिद गेट, कोयले वाली मस्जिद पर अलाव की लकड़ी बहुत कम डलवाई जा रही है। 

सुबह घना कोहरा छाए रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते रहे, घने कोहरे के कारण दृश्यता करीब 40 मीटर तक रह गई। इसे देखते हुए हल्के व भारी वाहनों के चालकों को हेडलाइट जलाकर अपना सफर पूरा करना पड़ा। वाहनों को कोहरे में अपनी मंजिल तय करने में काफी समय लगा।  कड़ाके की सर्दी के कारण सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और फरयादियों की उपस्थिति कम रही।

 शाम ढलते ही सर्द हवा चलने लगी जिसके कारण बाजारों में जल्दी ही सन्नाटा पसर गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी मौसम में कोई बदलाव नहीं होने के संकेत दिए हैं। कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों ने सड़कों पर पड़े गत्तों और लकड़ियों को बीनकर अलाव जलाए, मथोडिस्ट चर्च से सटे एक सूखे पेड़ की जड़ में लोगों ने आग लगाकर हाथ सेंके। 

हाल-ए-मौसम
अधिकतम तापमान- 17 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान- 09 डिग्री सेल्सियस
आद्रता- 74 प्रतिशत
वायु वेग- 5 किमी. प्रति घंटा

अगले दो दिन सुबह शाम घना कोहरा छाए रहने व शीत लहर जारी रहने का अनुमान है। उसके बाद तीन दिन सुबह शाम को कोहरा छाए रहने का अनुमान है, रात्रि के तापमान में और अधिक गिरावट के संकेत नहीं हैं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। -डॉ. उदय  प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ

ये भी पढ़ें:- Good News : रामपुर में गोवंश पालक होंगे मालामाल, प्रधानों को भी दो-दो गाय दिए जाने पर हो रहा विचार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज