बाराबंकी: लोस चुनाव को लेकर आयोग का खास प्लान!, मतदान सामग्री के साथ कोविड किट से भी लैस रहेंगे चुनावकर्मी 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ग्लब्स, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि की किट देने की हो रही तैयारी

बाराबंकी। आगामी लोकसभा चुनाव में लगने वाले कर्मचारी कोविड किट से लैस रहेंगे। भले ही पंचायत चुनाव के समय का वह दौर इस बार के लोकसभा चुनाव में न दिख रहा हो लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट के आने से इसके बचाव को कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2022 की तरह ही मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ कोविड किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा खरीद आदि के लिए पत्राचार शुरु कर दिया गया है और इसकी सामग्री की लिस्ट व मात्रा तैयार की जा रही है।

अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारियां धीरे-धीरे चल रही हैं। बूथ तैयार हो चुके हैं। वोटिंग लिस्ट का काम भी पूरा हो चुका है अब सिर्फ अंतिम सूची जारी होने की तैयारी है। इसके साथ ही चुनाव कराने वाले कर्मचारियों को कोविड से बचाने के लिए भी तैयारियां चल रही हैं।

चुनाव सामग्री के साथ कर्मचारियों को कोविड किट भी देने की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर निर्वाचन कार्यालय में किट में शामिल ग्लब्स, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन समेत अन्य संबंधित सामग्री देने के लिए सूची तैयार की जा रही है। जिसे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है।

कोविड किट को प्रत्येक पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह कोविड की चपेट में न आ सके। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि कोविड से बचाव को लेकर तैयारियां की जा रही है। भारत सरकार से जैसे निर्देश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडये ने बताया कि कोविड किट को लेकर काम चल रहा है। जैसे निर्देश मिलेेंगे। उसके अनुसार काम होगा।

पंचायत चुनाव में कोविड से गई थी कईयों की जान

बीते पंचायत चुनाव में कोविड की चपेट में आने से कई अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। जबकि दर्जनों की तादाद में कर्मचारी इसकी चपेट में आने से हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। और चुनाव भी कुछ हद तक प्रभावित हुआ था।

प्राण-प्रतिष्ठा के दिन जारी होगी फाइनल मतदाता सूची

लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची फाइनल रुप से तैयार हो चुकी है। रामनगरी अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं।

बताया जा रहा है कि इस बार 50 हजार से अधिक युवा पहली बार वोट डालेंगे। इसके लिए उनके द्वारा फार्म-छह भरकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराया गया है। विधानसभावार फार्म को आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन फीड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में दोपहर के बाद गरज चमक से साथ शुरू हुई बारिश, लोगों को धुंध और प्रदूषण से मिली राहत!

संबंधित समाचार