लखीमपुर खीरी: सात दिन में छह से अधिक घटनाएं गटक गई सिंगाही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एक भी घटना की पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट, रिपोर्ट दर्ज न कर आंकड़ों में की बाजीगरी

टीएन अवस्थी/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले की निघासन सीओ सर्किल इन दिनों लोगों की जुबान पर है। सिंगाही पुलिस भी तिकुनियां पुलिस से एक कदम आगे है। जिस चौराहा पर हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े दो सिपाहियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा था। उसके ही आसपास 21 दिसंबर 23 से लेकर 31 दिसंबर के बीच छह से अधिक चोरी की वारदात हुई। अपराधिक आंकड़ों में आल इज वेल रहे। इसके लिए सिंगाही पुलिस सभी घटनाएं गटक गई और रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। 

भारत नेपाल सीमा से जुड़ी जिले की निघासन सीओ सर्किल नेपाल सीमा खुली होने के कारण काफी संवेदनशील मानी जाती है। इसलिए एसपी गणेश प्रसाद साहा ने हाल ही में गौरीफंटा से लेकर तिकुनिया सीमा तक आपरेशन कवच के तहत आउटपोस्ट भी स्थापित की हैं। निघासन सर्किल की कोतवाली तिकुनियां और थाना सिंगाही की सीमा नेपाल सीमा से जुड़ी हुई है। जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर की दूरी होने के कारण पीड़ित जिला मुख्यालय अपनी पीड़ा लेकर आने से कतराते हैं। इसी का पुलिस लाभ उठाती है। थाना सिंगाही के हरद्वाही बाजार चौराहा के आसपास 21 दिसंबर 23 की रात से लेकर 31 दिसंबर तक ताबड़तोड़ चोरियां हुईं। 

चोरों ने 21 दिसंबर की रात हरद्वाही चौराहा से कड़िया रोड पर करीब पांच सौ मीटर दूर बेलरायां निवासी भरत लाल अग्रवाल के पालेसर और थाना सिंगाही के गांव मोतीपुर निवासी गल्ला आढ़ती छोटेलाल रुहेला के गोदाम का ताला तोड़ दिया था और हजारों का सामान चोरी कर ले गए थे। इन दोनों घटनाओं को हुए 24 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि चोरों ने पड़ोसी गांव निवासी राम सुमेर के घर पर धावा बोल दिया था। चोर घर के बाहर खड़े ट्रैकटर का बैट्रा, पटिया आदि खोल लिया। खटपट होने की आवाज पर घर वाले जाग गए थे। इस पर चोर बैट्रा आदि लेकर भाग निकले। जाते समय चोर पड़ोसी रंजित कुमार की साइकिल भी चुरा ले गए। चोरी का सिलसिला यहीं पर नहीं रुका। 

पुलिस से बैखोफ चोरों ने हरद्वाही चौराहा से चंद कदम दूर पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद वर्मा के घर पर लगा कीमती सिंचाई वाला मोटर आदि चोरी कर ले गए थे। सभी घटनाओं की तहरीर पीड़ितों ने थाना सिंगाही पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने आंकड़ों में खेल करने के लिए एक भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं। लगातार हुई घटनाओं से लोगों में आज भी दहशत है। हरद्वाही बाजार चौराहा पर ही रविवार को कोतवाली तिकुनियां की बेलरायां पुलिस चौकी के दो सिपाहियों की ग्राम तकिया पुरवा निवासी हिस्ट्री शीटर सोनू ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। 

छोटी वारदातों की अनदेखी पड़ती है भारी 
लखीमपुर खीरी। पुलिस छोटे अपराधों को काफी हल्के में लेती है और उस पर कारवाई नहीं करती है। कभी कभी तहरीर देने थाने जाने वाले पीड़ित को भी पुलिस का कोपभाजन होना पड़ता है। तहरीर लेकर कारवाई करने के बजाय पुलिस उसे डरा धमकाकर थाने से भगा देती है। पुलिस अगर होने वाली छोटी छोटी घटनाओं पर ध्यान दे और उसका खुलासा कर शामिल अपराधियों पर सख्त कारवाई करे तो बड़ी घटनाओं पर भी अंकुश लग सकता है। 

जांच की नहीं आती आंच, सुर्खियों में है तिकुनियां पुलिस
लखीमपुर खीरी। सिपाहियों की पिटाई मामला हो चाहे अवैध वसूली या फिर तस्करी। तिकुनियां पुलिस आए दिन सुर्खियों में रहती है। करीब तीन हफ्ते पहले  तिकुनियां पुलिस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही एक किसान को सरकारी जीप में बैठाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। दो हफ्ते पहले कोतवाली तिकुनियां के एक दरोगा और लकड़ी ठेकेदार के बीच एक आडियो वायरल हुआ था, जिसमे दरोगा ठेकेदार से चार हजार रुपए और मांग रहा था। आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एएसपी नैपाल सिंह ने सीओ निघासन को जांच सौंपी थी, लेकिन अभी तक दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

हरद्वाही बाजार चौराहा पर नहीं रुकती पुलिस पिकेट
लखीमपुर खीरी। थाना सिंगाही के हरद्वाही बाजार चौराहा प्रमुख चौराहा है। इस चौराहा पर इंडियन बैंक और आर्यावर्त बैंक की शाखा है। व्यापारियों ने बताया कि यहां दिन और रात में पुलिस की पिकेट लगती है। दिन में पिकेट तो रहती है, लेकिन रात में आने वाले सिपाही चौराहा पर कुछ देर रुक कर चले जाते हैं। इसके बाद पुलिस नहीं दिखती है। पुलिस के गस्त न करने से ही अपराधी बैखौफ हैं। सिपाहियों की पिटाई वारदात के बाद से व्यापारियों में भी दहशत है। 

चोरियों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही किसी ने कोई शिकायत की है, फिर भी जांच कराकर कारवाई की जाएगी। आडियो वायरल मामले की जांच अभी चल रही है। जल्द ही रिपोर्ट एसपी को भेजी जाएगी- यादवेंद्र सिंह सीओ निघासन।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कड़ाके की ठंड में रबी फसलों पर रोग-कीटों के प्रकोप का खतरा 

संबंधित समाचार