अमेठी : बहादुरपुर पुलिस चौकी को रिपोर्टिंग चौकी का दर्जा देने की उठ रही मांग
अमेठी, अमृत विचार। जायस कोतवाली क्षेत्र की बहादुरपुर पुलिस चौकी को रिपोर्टिंग चौकी का दर्जा दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों ने शासन प्रशासन से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है। बहादुरपुर पुलिस चौकी जायस थाना के अंतर्गत आती है, बहादुरपुर चौकी क्षेत्र में 23 गांव हैं।
चौकी बहादुरपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत बहादुरपुर, वादेराय, मुबारकपुर मुखेतिया, मवई आलमपुर, खरौली, चकभूर बघेल के अलावा आरजीआईपीटी संस्थान, तीन पेट्रोल पंप, इंटर कालेज, जूनियर हाई स्कूल, दर्जनों मील, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहा, जनपद की सबसे बड़ी मंडी नवीन मंडी समिति जायस बहादुरपुर, सहित अन्य प्रमुख संस्थान आते है। परंतु अब तक रिपोर्टिंग चौकी न होने से चौकी क्षेत्र के गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि रात में कोई घटना दुर्घटना या मारपीट हो जाए तो रतनपुरा से लगभग 5 से 8 किलोमीटर दूर तक के लोगों को थाने जाना पड़ता है। जहां पर आने जाने के लिए कोई साधन मिलना भी मुश्किल होता है। थाने में तहरीर देने पर शिकायती पत्र पहले जांच के लिए स्थानीय चौकी भेजा जाता है। जांच आख्या जाने के बाद कार्यवाही करनी है या नहीं यह कोतवाली पुलिस पर निर्भर करता है। ऐसे में जांच के नाम पर कार्यवाही के लिए चौकी और थाने का चक्कर लगाते-लगाते पीड़ित थक हार कर बैठ जाता है। इससे लोगों को परेशानी भी होती है। महीने भर में चौकी क्षेत्र से करीब दो दर्जन से अधिक केस आते है। बहादुरपुर पुलिस चौकी को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी। इस संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों सामाजिक एवं छात्र संगठनों ने अपनी आवाज उठाई है। समाज सेवी जितेन्द्र सिंह, अरविंद मोदनवाल, मुस्तकीम बघेल, धीरज सिंह, विनय कुमार, अधिवक्ता सुरेश पटेल, अधिवक्ता ऋषि समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शासन से बहादुरपुर पुलिस चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाने का आग्रह किया है।
पुलिस चौकी बहादुरपुर क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम सभा व गांव
ग्राम पंचायत बहादुरपुर का बहादुरपुर चौराहा, पूरे दिखित, पूरे केसरी, ग्राम पंचायत वादेराय का राजा दिरगज, वादेराय, रानी का पुरवा, पूरे फुरसत, ग्राम पंचायत मुबारक मुखेतिया का मुखेतिया, बाबू का पुरवा, बीबी डोला, ग्राम पंचायत का मवई आलमपुर, आलमपुर, पूरे फत्ते, लंगड़ी का पुरवा, पूरे चौहान, मवई, ग्राम पंचायत खरौली का खरौली, पूरे कोलई, पूरे दढियारा, ग्राम पंचायत चकभूर बघेल का बघेल, पुरे निध्दा व भेंभौरी, हरचंदी आता है।

रिपोर्टिंग चौकी के हिसाब से आबादी पर्याप्त है, प्रमुख संस्थान भी है, अगर चौकी बहादुरपुर रिपोर्टिंग चौकी बन जाती है तो काफी सहूलियत मिलेगी।
-रमेश कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख

चौकी बहादुरपुर रिपोर्टिंग चौकी बन जाये तो क्षेत्रीय लोगों को त्वरित लाभ मिल जाएगा, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ जाएगा, पुलिस मित्र की छवि और अच्छी हो जाएगी।
-राम सिंह व्यवसायी

क्षेत्रीय लोग शिकायती पत्र कोतवाली में देते है, कोतवाली पुलिस जांच के लिए चौकी बहादुरपुर भेज देते है, जांच के नाम पर कई दिन बीत जाते है, कार्यवाही विलंब से होने पर पीड़ित का पुलिस पर से विश्वास कम हो जाता है।
-सुरेश पटेल अधिवक्ता

मारपीट हो जाने पर त्वरित कार्यवाही न होने पीड़ित निराश होते थे, जांच के नाम पीड़ितों को टरकाया जाता था, कोतवाली पुलिस और चौकी पुलिस के बीच टहल रहे शिकायती पत्र पर 60 फीसदी कार्यवाही नहीं होने से न्याय प्रणाली पर भी सवाल उठते थे।
-जितेंद्र सिंह व्यवसायी
ये भी पढ़ें -भारद्वाज मुनि आश्रम : विस्तारीकरण के लिए पार्क के आसपास के मकानों का ध्वस्तीकरण शुरु
