बदायूं: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं का बनेगा हेल्थ कार्ड, सेहत की जानकारी होगी दर्ज
बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच महिला डॉक्टर से ही कराए जाने का आदेश, जिले में संचालित हैं 18 कस्तूरबा स्कूल और पंजीकृत हैं 18 सौ छात्राएं
बदायूं, अमृत विचार: कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच होगी। इसके लिए उनके हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। जिससे छात्राओं के सेहत की पूरी जानकारी इस कार्ड में दर्ज की जा सके। इनके स्वास्थ्य की जांच महिला डॉक्टर से ही कराए जाने के निर्देश शासन स्तर से दिये गये हैं।
इनके हेल्थ कार्ड जारी करने के लिए प्रति बालिका 1500 रुपये बजट का प्रावधान किया गया है। इसके लिए 1.5 लाख की धनराशि प्रत्येक स्कूल को हर वर्ष मेडिकल केयर एण्ड कन्टीजेन्सी मद में उपलब्ध कराई जाएगी। छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कवायद शुरू की गई है। जिले में 18 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें विद्यालयों में 18 सौ छात्राएं अध्ययनरत हैं।
इन सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण सीएमओ की ओर से गठित टीम द्वारा किया जाएगा। परीक्षण के बाद इनका स्वास्थ्य विभाग ही हेल्थ कार्ड तैयार करेगा। इस हेल्थ कार्ड में छात्राओं की सेहत का पूरा डाटा दर्ज होगा। अगर कभी इन छात्राओं की तबीयत बिगड़ती है तो उसी हेल्थ कार्ड का सहारा लेकर उन्हें उपचार भी दिया जाएगा। छोटी-छोटी तकलीफ होने पर इन छात्राओं की सेहत को विद्यालय में ही फर्स्ट एड बॉक्स में उपलब्ध होने वाली दवाओं से इनकी बीमारी पर काबू पाया जाएगा।
छात्राओं के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में वार्डेन द्वारा तत्काल पीएचसी, सीएचसी, आयुष्मान अस्पताल, जिला अस्पताल में सम्पर्क कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए सम्बंधित जिला समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अभिभावक को सूचित किया जाएगा। इसके निर्देश महानिदेशक शिक्षा द्वारा बीएसए और जिला समन्वय को दिये हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश प्राप्त हो गया है। सभी छात्राओं का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। जिसमें उनके स्वास्थ्य की सभी जानकारी होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।- प्रशांत गंगवार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा
