हरदोई: शिकायतों पर भी नहीं चेते अधिकारी!, डंपर के गुजरने से 50 साल पुराना पुल ढहा, बमुश्किल बचे चालक-परिचालक, हो सकता था बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बिलग्राम, हरदोई, अमृत विचार। क्षेत्र के रहुला-जफरपुर मार्ग पर गनीपुर गांव में गहा नदी पर बना पुल का एक हिस्सा शुक्रवार की शाम को ढह गया। जिसमें दो लोग बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर औरई से मौरंग लदा डंपर गनीपुर आ रहा था। जैसे ही वो गहा नदी पर बने पुल पर चढ़ा वैसे डंपर का पिछला हिस्सा पुल के अंदर घुस गया और चालक परिचालक ने कूद कर जान बचाई।

हादसा होते ही आसपास से लोग राहत बचाव के लिये दौड़े, लेकिन चालक परिचालक पहले ही कूद चुके थे। हादसे में किसी जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल काफी पुराना होने के चलते काफी जर्जर हो चुका था। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी थी। यहीं नहीं कुछ अखबारों ने भी जर्जर पुल की खबर को प्रमुखता से छापा गया था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने खबरों को नजरअंदाज किया, इससे यह बड़ा हादसा हो गया।

पुल करीब 50 साल पुराना बताया गया है जो रहुला फत्तेपुर गनीपुर और पन्यौडा गांव को आपस में जोड़ता था। यही नहीं कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नानार्थियों को पुलिस प्रशासन इसी रास्ते से घरों को जाने के लिए कहती थी, ताकि कन्नौज बिलग्राम मार्ग पर जाम न लगे।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, चेयरमैन पद पर संकट

संबंधित समाचार