रामपुर : अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड मामले में स्टांप विक्रेता ने दी गवाही, 15 जनवरी को सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में स्टांप  विक्रेता की जिरह पूरी हुई। अब इस मामले में  15 जनवरी को सुनवाई होना है। एमपी-एमएलए कोर्ट में लगातार तारीखें चल रही हैं।

अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दो पैन कार्ड होने के आरोप में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। दो जन्मप्रमाण पत्र मामले में जिला कारागार में सजा काट रहे हैं। जबकि दो पैनकार्ड मामले में शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में सुनवाई हुई। जिसमें गवाह स्टांप विक्रेता जुबैर अहमद आए थे। इस मामले में 15 जनवरी को सुनवाई होगी। वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि दो पैनकार्ड मामले में अगली तारीख 15 जनवरी  लग गई है। अगले गवाह स्टांप विक्रेता गुलवेज और नोटरी करने वाले इकबाल अहमद  को तलब किया है।

डूंगरपुर के तीन मामलों में गवाहों के हुए बयान
रामपुर: शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में तीन मामलों में  गवाहों ने बयान दर्ज कराए। अब इन मामलों में सात जनवरी को सुनवाई होना है। सपा शासन काल में डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के नाम पर मारपीट,तोड़फोड़,लूटपाट व डकैती जैसे आरोप सपाइयों पर लगे थे। इस तरह के काफी केस  गंज थाने में 2019 में दर्ज हुए थे। इन मामलों में सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को भी आरोपी बनाया गया है।  सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। शुक्रवार को  डूंगरपुर प्रकरण के तीन मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट ( सेशन कोर्ट ) में हुई। जिसमें गवाहों ने बयान दर्ज कराए। एसपीओ शिव कुमार ने बताया कि डूंगरपुर के तीन मामलों में शुक्रवार को गवाहों ने बयान दर्ज  कराए हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पति ने दिया धोखा तो बेंगलुरु से मिलक थाने पहुंची पत्नी

संबंधित समाचार